इंस्टाग्राम पर एक कमाल का फीचर करके आप अपनी प्रोफाइल की भी पोस्ट को सकते हैं हाइड कर

कई बार अपने Instagram अकाउंट पर हम कई सारे ऐसे फोटो डाल देते हैं, जिसे बाद में या तो हमे हटाना पड़ता है या हमने उसे डिलीट करना पड़ता है। आज हम आपको इंस्टाग्राम की एक जबरदस्त ट्रिक बताने जा रहे हैं जो आपके बेहद काम आ सकती है।

इंस्टाग्राम की फोटो और वीडियो को छुपाने में इंस्टाग्राम का “आर्काइव पोस्ट” फीचर काफी काम का साबित हो सकता है। आइए आज आपको इस नए फीचर के बारे में बताने वाले हैं। इस नए फीचर की मदद से आप अपने प्रोफाइल से किसी भी पोस्ट को बिना डिलीट किये छुपा सकते हैं। आइए इसके बारे में डिटेल से एक नजर डालते हैं।  

क्या है Instagram Archive पोस्ट फीचर

आप इंस्टाग्राम की इस खास फीचर की मदद से अपनी फोटो या वीडियो बिना डिलीट किये हाइड कर सकते हैं। किसी भी पोस्ट को आर्काइव करने के बाद वो प्रोफाइल सेक्शन में नहीं दिखाई देती है। अगर आपको दुबारा उस फोटो को देखना है आप उसे प्रोफाइल पर उसे रीस्टोर कर सकते हैं। यह ट्रिक की मदद से आप कुछ मेमोरीज को फीड से हटा सकते हैं और बाद में उन्हें दोबारा देख भी सकते हैं।

Instagram आर्काइव पोस्ट फीचर ऐसे करें इस्तेमाल

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर Instagram ऐप लॉन्च करें और अपनी Profile पर जाएं
  2. उस पोस्ट पर जाएं जिसे आप छुपाना चाहते हैं
  3. स्क्रीन के निचले दाएं कोने में उपलब्ध तीन-डॉट मेनू बटन पर टैप करें।
  4. आर्काइव बटन दबाएं।

Instagram आर्काइव पोस्ट ऐसे करें अनहाइड

  1. अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम ऐप खोलें और अपनी प्रोफाइल पर जाएं।
  2. स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में उपलब्ध तीन डॉट मेनू पर टैप करें।
  3. पॉप-अप मेनू से, Archive विकल्प चुनें।
  4. टॉप पर उपलब्ध ड्रॉप-डाउन मेनू से पोस्ट ऑप्शन चुनें।
  5. उस पोस्ट पर जाएं जिसे आप आर्काइव करना चाहते हैं और तीन-डॉट मेनू बटन पर टैप करें।
  6. उसके बाद, आप पॉप-अप विंडो से Archive विकल्प का चयन कर सकते हैं।

Back to top button