आप इन आसान टिप्स को फॉलो कर बारिश के मौसम में भी स्किन को रख सकते हैं हेल्दी..

 बरसात के दिनों में सर्दी खांसी जुकाम वायरल फ्लू की समस्या से लोग परेशान रहते हैं। इसके अलावा स्किन से जुड़ी समस्या भी बढ़ जाती है। ऐसे में आपको स्किन केयर रूटीन में बदलाव करने की जरूरत होती है। बस आप इन आसान टिप्स को फॉलो कर बारिश के मौसम में भी स्किन को हेल्दी रख सकते हैं।

बारिश के मौसम में सेहत ही नहीं, बल्कि स्किन का भी ख्याल रखना काफी जरूरी है। इस मौसम में  लोग स्किन संबंधी समस्या से परेशान रहते हैं। दरअसल, इस मौसम में उमस बढ़ जाने के कारण स्किन पर एक्ने, एक्स्ट्रा ऑयल, डार्कनेस आदि समस्याएं बढ़ जाती हैं। इसलिए इस मौसम में त्वचा संबंधी इन परेशानियों से निजात पाने के लिए स्किन केयर रूटीन में बदलाव करने की जरूरत होती है। तो आइए जानते हैं, बारिश के मौसम में त्वचा का ख्याल कैसे रखें।

सनस्क्रीन लगाना न भूलें

बारिश के मौसम में सूरज बहुत कम निकलता है और आसमान में काले बादल छाए रहते हैं। ऐसे में भला सनस्क्रीन लगाने की क्या ज़रूरत है? लेकिन यह गलती भूलकर भी न करें। जी हां, बरसात में भी यूवी किरणें आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इस मौसम में वॉटरप्रूफ सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।

फेस वाइप्स का इस्तेमाल करें

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आप मानसून के दौरान यह समस्या और बढ़ सकती है। इसके लिए फेस पर तेल सोखने वाले फेस वाइप्स या ब्लॉटिंग पेपर का उपयोग करें। इस मौसम में हेवी मेकअप करने से बचें। इसके अलावा अपनी स्किन को नियमित रूप से मॉइस्चराइज़ करें।

अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड रखें

त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए आप नियमित रूप से पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं। यह शरीर के टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से स्किन भी ग्लो करती है। आप अपने आहार में पानी वाले फल तरबूज, खीरा और नारियल पानी आदि शामिल कर सकते हैं।

चेहरे की साफ-सफाई का ख्याल रखें

मानसून में स्किन की साफ-सफाई का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए रोजाना कम से कम दो बार फेसवॉश से चेहरा धोएं। आप इससे फंगल इंफेक्शन से बचे रहेंगे और त्वचा भी ऑयली नहीं होगी।

होठों की ड्राईनेस कम करें

जिस तरह से स्किन पर स्क्रब कर डेड स्किन को रिमूव करते हैं, उसी तरह लिप्स का भी स्क्रब करना चाहिए। इससे डेड स्किन हट जाती है। इसके लिए आप होठों पर शहद और चीनी के स्क्रब से मसाज कर सकते हैं। इसके बाद अपने होठों को मुलायम बनाने के लिए अच्छी क्वालिटी की लिप बाम जरूर लगाएं।

Back to top button