आप घऱ में नेचुरल माउथवॉश रेडी कर सकते हैं, जानें कैसे
दांतों की सफाई के साथ ही मुंह में जम रहे जर्म्स और बैक्टीरिया को साफ करना भी जरूरी होता है। इसके लिए मार्केट में माउथवॉश आते हैं। जो मुंह में डालते ही काफी तेज जलन पैदा करते हैं। जिसकी वजह से इससे मुंह साफ करना बहुत से लोगों को पसंद नहीं होता। अगर आप माउथवॉश की जलन वाले नेचर की वजह से नहीं यूज करते तो घर में ही नेचुरल माउथवॉश तैयार करें। इसे बनाना काफी आसान है और ये मुंह के सारे बैक्टीरिया को मारने के भी काम आएगा।
लौंग के तेल से बनाएं माउथवॉश
लौंग दांतों और मसूड़ों की सेहत के लिए फायदेमंद होता है। वैसे तो लौंग को सीधे दांतों के नीचे दबाने से मुंह के जर्म्स खत्म हो जाते हैं। आप चाहें तो लौंग के तेल को फिल्टर वाले पानी में मिलाकर माउथवॉश तैयार कर सकती हैं। दिन में दो से तीन बार इस माउथवॉश का इस्तेमाल करने से मुंह की बदबू से छुटकारा मिलेगा और बैक्टीरिया दांतों में नहीं पनपेंगे।
हरी इलायची से बनाएं माउथवॉश
लौंग की तरह ही हरी इलायची भी परफेक्ट माउथवॉश का काम करती है। अगर आप हरी इलायची का माउथवॉश के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बस ये काम करना होगा।
-सबसे पहले हरी इलायची का पाउडर बना लें।
-फिर इस पाउडर को करीब एक गिलास पानी में आधा होने तक पकाएं। बस तैयार है हरी इलायची से तैयार माउथवॉश, इसका इस्तेमाल मुंह की सफाई के लिए करें। जिससे बैक्टीरिया ना पनपें।