आप गरीब नहीं, बस गलत देश में हैं! यहां गए तो आएगी अमीरों वाली फीलिंग, 2 तो ऐसे हैं, जहां 1 लाख में कहलाएंगे करोड़पति

हर कोई चाहता है कि अपनी ज़िंदगी में नई-नई जगहों को देखे. ज्यादा से ज्यादा देशों की सैर करे और अनुभव एकत्रित करे. हालांकि सब लोग ऐसा कर नहीं पाते. कुछ लोग बजट के चक्कर में रह जाते हैं तो कुछ को समय नहीं मिल पाता. वैसे बजट वाले मामले में आपकी मदद हम कर सकते हैं और बता सकते हैं ऐसे देश, जहां भारतीय रुपये की अच्छी खासी वैल्यू है.

हालांकि अब विदेश जाना कोई इतनी बड़ी बात नहीं रही. हालांकि आज भी कुछ देशों में जाने में अच्छा-खासा खर्चा लग जाता है लेकिन ऐसे भी कुछ देश हैं, जहां भारतीय रुपये की इज्जत किसी राजा से कम नहीं है. चलिए आपको उन्हीं के बारे में बताते हैं.

इन देशों में बढ़ जाती है रुपये की कीमत

नेपाल और आइसलैंड
सबसे पहले बात पड़ोसी देश नेपाल की. यहां पर अलग आप भारतीय मुद्रा में 1 लाख रुपये लेकर गए, तो ये 1,59,387 नेपाली रुपया में बदल जाएगा. वहीं आइसलैंड में अगर आप 1 लाख भारतीय रुपया खर्च करना चाहते हैं, तो ये 62 हज़ार बढ़कर 1,62,775 आइसलैंडिक क्रोना हो जाएगा.

हंगरी और कोस्टा रिका
इसके अलावा हंगरी में अगर आप भारतीय 1 लाख रुपये की वैल्यू जानना चाहते हैं तो ये वहां पर बढ़कर 4,64,442 हंगेरियन फॉर्टिंट हो जाएगी. वहीं कोस्टा रिका में भी भारतीय रुपये की अच्छी खासी वैल्यू है. अगर आप यहां पर 1 लाख भारतीय रुपये को बदलेंगे, तो आपको 5,80,071.84 कोस्टा रिकन कोलोन मिलेगा. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा हुआ एक वीडियो एक ट्रैवल एनफ्लुएंसर से शेयर किया है.

यहां करोड़पति हो जाएंगे आप
अब बात ऐसे दो देशों की, जहां पर भारतीय मुद्रा में 1 लाख रुपये लेकर अगर आप गए, तो बदले में आप करोड़पति बन जाएंगे. इनमें से एक है टूरिस्ट स्पॉट इंडोनेशिया. यहां पर 1 लाख रुपये की कीमत 1,88,00,790 इंडोनेशियन रुपिया हो जाएगी वहीं वियतनाम में भी ऐसा ही है. वियतनाम में 1 लाख रुपये की कीमत 2,93,22,167.72 वियतनामीज़ डॉन्ग होगी, यानि हमारा लाख रुपया यहां करोड़ में पहुंच जाता है.

Back to top button