यूपी का मौसम: बादल और हवाओं से लुढ़का पारा, कई जिलों में तापमान 40 के नीचे

चिलचिलाती धूप, लू के थपेड़ों से राहत भरा रहा रविवार का दिन। यूपी में फतेहपुर, झांसी और कानपुर में ही पारा 45 से 46 के बीच रहा। कई शहरों में तापमान 40 से नीचे भी आया। प्रदेश में दिन के तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। कानपुर में रात का पारा 33.8 डिग्री रहा। जबकि इटावा, बस्ती में भी 30 डिग्री से ऊपर रहा, जबकि शेष शहरों में पारा 30 से नीचे पहुंच गया। शनिवार को ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान 30 से पार रिकार्ड हुआ था।

प्रदेश में बादल, बौछारें और हवा के लुढ़कने से पारे में क्रमिक गिरावट जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, आगरा, अलीगढ़, फुरसतगंज, झांसी, गोरखपुर, कन्नौज, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर और आसपास बौछारें पड़ीं। अंबेडकरनगर, अमेठी, फर्रूखाबाद, जौनपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रतीपगढ़ में भी बारिश हुई।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, सोमवार को भी बादल छाए रहने के आसार हैं। 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है और कुछ स्थानों पर लू का असर दिख सकता है, पर कुछ ही शहरों में ऐसा होने के आसार हैं।

सर्वाधिक तापमान वाले शहर
फतेहपुर 46.2
झांसी 45.2
कानपुर 45.2

40 से नीचे आया इन शहरों में पारा
बाराबंकी 38.4
गोरखपुर 37.6
बलिया 37.6
बहराइच 39.0
सुल्तानपुर 39.0
बस्ती 39.0
शाहजहांपुर 39.4

40 से 43 डिग्री के बीच यहां रहा पारा
हरदोई 41.5
खीरी 40.2
वाराणसी 40.4
चुर्क 41.4
प्रयागराज 43.0
अयोध्या 42.0
फुरसतगतंज 41.0
फतेहगढ़ 42.3
हमीरपुर 43.2
बरेली 40.6
मुरादाबाद 41.4
मेरठ 41.3
अलीगढ़ 42.2

राजधानी में पुरवा हवा, बौछारों ने झुलसाती गर्मी से दी राहत
पुरवा हवा के झोंके चलने, बादलों के डेरा डालने व बौछारें पड़ने से लोगों ने रविवार को झुलसाती गर्मी से राहत महसूस की। रविवार को दिन का तापमान 42.2 डिग्री रहा, जो शनिवार के बराबर ही था। रात का पारा शनिवार के 29.8 डिग्री की तुलना में 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, सोमवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे। पारे में विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं। बूंदाबांदी भी हो सकती है।

Back to top button