योगी आदित्यनाथ आज भरतपुर में करेंगे जनसभा

पहले चरण के चुनावों की तारीख नजदीक आते-आते प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों के दौरों में तेजी आने लगी है। आज भरतपुर में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के समर्थन में सभा करेंगे।

लोकसभा प्रभारी भूपेंद्र सैनी ने बताया कि वैर-भुसावर विधानसभा के हलैना इलाके में उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा होगी। सभा 9 बजे से शुरू होगी। सभा में लगभग 25 हजार लोगों के इकट्ठे होने की उम्मीद है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

लोकसभा प्रभारी का कहना है कि आने वाले दिनों में भरतपुर में भाजपा एक बड़ा रोड शो करने वाली है। इसके अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी एक बड़ा कार्यक्रम करेंगे। भरतपुर लोकसभा में 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेडम ने कहा कि योगी जी की रैली के लिए भरतपुर जिले की प्रत्येक विधानसभा के विधायक को ज्यादा से ज्यादा लोगों को सभा स्थल लाने की जिम्मेदारी दी गई है।

Back to top button