देहरादून समेत सात जिलों में ओलावृष्टि का येलो अलर्ट
21 फरवरी को भी प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम बदला रहेगा। इसके बाद 22 फरवरी से प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा।
उत्तराखंड में आज बुधवार को भी मौसम बदला रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत सात जिलों में बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। केंद्र की ओर से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ ओलावृष्टि के आसार जताए गए हैं।
जबकि, प्रदेश के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो कल यानी 21 फरवरी को भी प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम बदला रहेगा। इसके बाद 22 फरवरी से प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा।