पीएम मोदी को लेकर येदियुरप्पा ने दी ये बड़ी जानकारी, कहा- कर्नाटक का… 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा के अनुरोध पर सहमति दी है। येदियुरप्पा ने शनिवार को बताया कि महीने में कम से कम एक बार प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक का दौरा करेंगे। उल्लेखनीय है कि यहां 2023 के विधानसभा चुनावों में पार्टी ने दोबारा सत्ता में आने का लक्ष्य निर्धारित किया है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री नई दिल्ली में थे, यहां उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात हुई

राज्य में दोबारा आएगी भाजपा सरकार

येदियुरप्पा ने कहा कि कर्नाटक की सत्ता में आने से भाजपा को कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मेरी विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कर्नाटक में राजनीतिक हालात के बारे में जानने की कोशिश की। मैंने प्रधानमंत्री  से आग्रह किया कि वे राज्य का दौरा करें  उन्हें इस बात का आश्वासन दिया कि BJP 224 में 140 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी और दोबारा राज्य की सत्ता में आएगी।’ 

येदियुरप्पा ने बताया कि 2 सितंबर को प्रधानमंत्री मंगलुरु आ रहे हैं और इसके लिए मेगा इवेंट की योजना बनाई गई है जिसमें लाखों लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा, ‘मैंने मोदीजी से राज्य के विभिन्न इलाकों का दौरा करने का अनुरोध किया है और इसके लिए वे सहमत हो गए हैं। मैंने इसके लिए नड्डा से भी बात कर लिया है। पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हम पूरा प्रयास करेंगे।’ 

बता दें कि शुक्रवार को येदियुरप्पा नई दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात की। भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल किए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री की यह पहली दिल्ली यात्रा है।

राजधानी रवाना होने से पहले येदियुरप्पा ने कहा, ‘मुझे जो नई जिम्मेदारी दी गई है उसे कैसे निभाना है यह जानने और समझने के लिए उनसे सलाह लेना मेरा दायित्व है इसलिए मैं जा रहा हूं। अवसर मिला तो मैं आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले से भी मुलाकात करूंगा।’ पार्टी सूत्रों के अनुसार, मुलाकात के दौरान, राज्य में हो रहे हालिया राजनीतिक घटनाक्रम, 2023 के विधानसभा चुनाव और संगठनात्मक मामलों पर चर्चा हो सकती है। येदियुरप्पा (79) को 17 अगस्त को भाजपा के शीर्ष निर्णायक मंडल में शामिल किया गया था।

Back to top button