Xiaomi के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन इंडिया लॉन्च की तैयारी पूरी

Xiaomi की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज 11 मार्च को लॉन्च होगी। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन जल्द भारत में एंट्री करेंगे। इन स्मार्टफोन के लिए अमेजन इंडिया पर डेडिकेटेड माइक्रो साइट भी लाइव हो गई है। शाओमी के इन दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन में क्वालकॉम का अब तक का सबसे तगड़ा प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite मिलेगा।

Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है। शाओमी ने इस फोन को MWC 2025 में लॉन्च किया है। कंपनी के ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए गए Xiaomi 14 और 14 Ultra को रिप्लेस करेगा। शाओमी ने इस स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 200MP टेलीफोटो लेंस और HyperOS 2 के साथ पेश किया गया है। शाओमी ने Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च का भी एलान कर दिया है।

Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra भारत में कब होंगे लॉन्च?
Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन भारत में 11 मार्च को लॉन्च होंगे। शाओमी के इन स्मार्टफोन को टीज करते हुए Amazon India पर पेज लाइव हो गया है। शाओमी के ये स्मार्टफोन बिक्री के लिए अमेजन, शाओमी के रिटेल स्टोर और वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

Xiaomi 15 की लिस्टिंग से पता चलता है कि भारत में यह फोन ग्रीन, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए आएगा। इसके साथ Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन सिर्फ सिल्वर क्रोम ऑप्शन में उपलब्ध होता है।

Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: Xiaomi 15 स्मार्टफोन में 6.36-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 3,200 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन Dolby Vision और DC Dimming को सपोर्ट करता है। वहीं, Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन में 6.73-इंच का WQHD+ AMOLED 2K डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 3,200 निट्स है, जो Dolby Vision, और Xiaomi Ceramic Glass protection 2.0 सपोर्ट के साथ आता है।

प्रोसेसर और मैमोरी: शाओमी के दोनों ही फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आते हैं। Xiaomi India की वेबसाइट के मुताबिक, शाओमी 15 में 12GB LPDDR5x RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा। वहीं, Xiaomi 15 Ultra में 16GB LPDDR5x RAM और 512GB UFS 4.1 स्टोरेज मिलता है। दोनों ही फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित HyperOS 2.0 कस्टम स्किन पर रन करेंगे।

कैमरा: Xiaomi 15 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP LightHunter 900 लेंस है, जिसके साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Xiaomi 15 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट वाला 50MP का है, जिसके साथ 200MP Leica पेरिस्कोप लेंस, 50MP Leica टेलीफोटो सेंसर और 50MP Leica अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी और अन्य फीचर्स: Xiaomi 15 स्मार्टफोन में 5240mAh की बैटरी मिलता है, जिसमें 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। Xiaomi 15 Ultra में 5410mAh की बैटरी मिलती है। यह फोन 90W वायर्ड चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग मिलती है। Xiaomi 15 और 15 Ultra स्मार्टफोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, AI फेस अनलॉक, IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस, डुअल स्पीकर और Dolby Atmos का सपोर्ट मिलता है।

ग्लोबल मार्केट में कीमत
Xiaomi 15 और 15 Ultra स्मार्टफोन चीन और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है। Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में 1499 यूरो (करीब 136300 रुपये) और Xiaomi 15 को 999 यूरो (करीब 90,900 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है।

Back to top button