Xiaomi के फ्लिप फोन Mix Flip 2 का आया स्पेशल एडिशन, लगा है डायमंड

Xiaomi ने चीन में अपने क्लैमशेल स्टाइल फोल्डेबल फोन Mix Flip 2 का Diamond Edition लॉन्च कर दिया है। इसमें मिड फ्रेम में लैब-ग्रो डायमंड है और डिजाइन को प्रीमियम लुक देने के लिए क्रोको पैटर्न वाला फॉक्स लेदर बैक और मेटल Xiaomi नाम प्लेट दिया गया है। स्पेसिफिकेशन पहले वाले Mix Flip 2 जैसे ही हैं। ये मॉडल फिलहाल सिर्फ चीन में उपलब्ध है।
Xiaomi ने चीन में अपने क्लैमशेल स्टाइल फोल्डेबल फोन Mix Flip 2 का Diamond Edition पेश किया है। ये फोन मिड फ्रेम में लगे लैब-ग्रो डायमंड के साथ आता है और फिलहाल सिर्फ एक RAM + स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। स्पेसिफिकेशन पुराने Mix Flip 2 मॉडल जैसे ही हैं, जो जून 2025 में लॉन्च हुआ था। कंपनी ने अभी तक इस हैंडसेट को दूसरे मार्केट्स में लाने की योजना का ऐलान नहीं किया है।
Xiaomi Mix Flip 2 Diamond Edition: प्राइस और डिजाइन
चीन में Xiaomi Mix Flip 2 Diamond Edition की कीमत CNY 6,999 (लगभग 85,200 रुपये) रखी गई है और ये सिर्फ 12GB + 512GB वेरिएंट में उपलब्ध है। लिमिटेड एडिशन मॉडल में मिड फ्रेम में क्यूपिड-कट लैब-ग्रो डायमंड लगा है, जिसकी असली होने की प्रमाणिकता नेशनल जेमस्टोन टेस्टिंग सेंटर (NGTC) ने दी है। फोन के बैक में क्रोको पैटर्न वाला फॉक्स लेदर है और मेटल Xiaomi नेमप्लेट भी लगी है। ये हैंडसेट चेरी रेड और ग्लेशियर व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और Xiaomi की चीन वाली वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
Xiaomi Mix Flip 2 Diamond Edition के फीचर्स
डिजाइन के अलावा, Diamond Edition के सारे फीचर्स पुराने Xiaomi Mix Flip 2 जैसे ही हैं। इसमें 6.86-इंच का 1.5K AMOLED फोल्डेबल प्राइमरी डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 300Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है। इसके साथ 4.01-इंच का 1.5K AMOLED कवर स्क्रीन भी है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है और Dragon Crystal Glass 2.0 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है, जो 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है। ये Android 15-बेस्ड HyperOS 2 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें Leica-बैक्ड डुअल आउटवर्ड कैमरा यूनिट है, जिसमें 50MP लाइट हंटर 800 मेन सेंसर (OIS के साथ) और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 32MP सेंसर दिया गया है।
फोन में 5,165mAh की बैटरी है, जो 67W (वायर्ड) और 50W (वायरलेस) फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें डुअल 3D VC कूलिंग सिस्टम है और डॉल्बी एटमॉस-से सपोर्टेड डुअल स्टेरियो स्पीकर्स हैं। कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NavIC, NFC, GPS, Galileo, GLONASS, BeiDou और USB Type-C उपलब्ध है। फोन अनफोल्ड होने पर 166.89×73.8×7.57mm का है और इसका वजन 199 ग्राम है।