Xiaomi के नए TV Stick 4K को मिला Google TV सपोर्ट

Xiaomi TV Stick 4K (2nd Generation) को अब ऑनलाइन लिस्ट कर दिया गया है और इसमें Google TV सपोर्ट जोड़ा गया है। चीनी टेक कंपनी ने इस डिवाइस को चुपचाप अपनी ऑफिशियल ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट किया है। हालांकि, Xiaomi ने ये नहीं बताया है कि ये नया मॉडल भारत में उपलब्ध होगा या नहीं। Xiaomi TV Stick 4K को फरवरी 2023 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने अभी तक नए TV स्टिक की कीमत का खुलासा नहीं किया है।

Xiaomi TV Stick 4K (2nd Generation) की डिटेल

Xiaomi TV Stick 4K (2nd Generation) को कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर ब्लैक कलर वेरिएंट में लिस्ट किया गया है। हालांकि, कंपनी ने इसकी भारत या ग्लोबल मार्केट में कीमत का खुलासा नहीं किया है।

संदर्भ के लिए, Xiaomi TV Stick 4K को भारत में फरवरी 2023 में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 4,999 रुपये थी और ये भी केवल ब्लैक कलर वेरिएंट में आया था।

Xiaomi TV Stick 4K (2nd Generation) के स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi TV Stick 4K (2nd Generation) की खास बात ये है कि यह Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा, जिससे ये कंपनी का पहला TV स्टिक होगा जो इस OS को सपोर्ट करता है। Xiaomi का पहला जनरेशन मॉडल Android TV 11 और PatchWall इंटरफेस के साथ आता है।

Google TV के साथ, Xiaomi TV Stick 4K (2nd Generation) यूजर्स को क्यूरेटेड रिकमेंडेशन देगा, साथ ही 10,000 से ज्यादा ऐप्स और सैकड़ों फ्री चैनलों को सर्च करने की सुविधा इसमें मिलेगी। इसमें Google Assistant भी मिलेगा, जिससे यूजर वॉइस कमांड से कंटेंट सर्च कर सकेंगे। TV स्टिक के रिमोट पर Google Assistant को एक्टिवेट करने के लिए एक डेडिकेटेड बटन भी होगा। इसमें Google Cast भी मिलेगा, जिससे यूजर्स अपने स्मार्टफोन और टैबलेट से सीधे कंटेंट स्ट्रीम कर सकेंगे।

जैसा कि नाम से पता चलता है, ये नया TV स्टिक 4K रेजोलूशन आउटपुट को सपोर्ट करेगा और इसमें Dolby Vision और HDR10+ का सपोर्ट भी मिलेगा। Xiaomi TV Stick 4K (2nd Generation) को क्वाड-कोर Cortex-A55 CPU और ARM G310 V2 GPU के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 2GB RAM और 8GB स्टोरेज मिलेगी। Xiaomi का दावा है कि ये पुराने मॉडल की तुलना में 80% बेहतर CPU और 150% बेहतर GPU परफॉर्मेंस देगा।

Netflix, Amazon Prime Video और YouTube जैसे प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स के अलावा, इसमें Xiaomi TV+ भी मिलेगा, जिससे यूजर्स को न्यूज, मूवी, एंटरटेनमेंट और रियलिटी शोज वाले लाइव चैनलों का फ्री एक्सेस मिलेगा। ऑडियो के लिए इसमें DTS HD और Dolby Atmos का सपोर्ट मिलेगा। रिमोट की बात करें तो कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, Xiaomi TV Stick 4K (2nd Generation) में 360-डिग्री ब्लूटूथ वॉइस रिमोट कंट्रोल मिलेगा, जिससे यूजर अलग-अलग एंगल से टीवी कंट्रोल कर सकेंगे।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, HDMI पोर्ट और माइक्रो USB पोर्ट मिलेगा। Xiaomi का कहना है कि इसका स्लिम और पोर्टेबल डिजाइन इसे आसानी से कहीं भी ले जाने लायक बनाता है। इसका वजन 44 ग्राम है और डाइमेंशन 107.4x30x14mm है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button