गुरूग्राम: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, अलग-अलग राज्यों की 6 महिलाएं गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. गुरुग्राम में निजी मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का गुरुग्राम पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस रेड में 6 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस सेक्स रैकेट को चलाने वाली मुख्य महिला भी इस रेड में गिरफ्तार की गई है. गुरुग्राम पुलिस ने इस पूरी रेड को मुखबरी के जरिए अंजाम दिया. सभी महिलाओं को गिरफ्तार कर उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा.
दरअसल यह घटना सोमवार देर रात 10 बजे की है जिस वक्त गुरुग्राम पुलिस के हाथ एक गुप्त सूचना लगी. पुलिस को पता लगा कि एक जगह देह व्यापार का धंधा जोर-शोर से चल रहा है. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने अपनी एक टीम बनाकर इस मकान पर रेड की जिसमें 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया यह सभी महिलाएं अलग-अलग राज्यों की रहने वाली हैं जो यहां पर किराए पर रहकर इस देह व्यापार के गोरख धन्धे को चला रही थी
…जब स्वीपर बना डॉक्टर, और टॉर्च की रोशनी में किया ऑपरेशन!
हालांकि साइबर सिटी के नाम से जाना जाने वाला गुरूग्राम कहीं ना कहीं ऐसे देह व्यापार जैसे गोरखधंधों में नाम आने के बाद अपनी छवि खराब करता नजर आ रहा है. गुरुग्राम पुलिस इसकी पूरी तहकीकात में जुट गई है.