WTA Final- सानिया-हिंगिस सेमीफाइनल में

5-1443271951भारत की सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने अपनी जबरदस्त फार्म को जारी रखते हुए सत्र के आखिरी डब्ल्यूटीए फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को सानिया-हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी ने अपने रेड ग्रुप में तीसरी जीत दर्ज की।

भारतीय-स्विस जोड़ी ने हंगरी की टिमिया बाबोस और फ्रांस की क्रिस्टीना लादेनोविक की चौथी सीड जोड़ी को अपने फाइनल राउंड राबिन मैच में एक घंटे 30 मिनट में 6-4 7-5 से हराया।

मिर्जा और हिंगिस ने इसी के साथ अपना लगातार जोड़ी के रूप में इस सत्र में अपना 20वां मैच जीता।

सानिया-हिंगिस ने इस वर्ष विंबलडन और यूएस ओपन ग्रैंड स्लेम महिला युगल खिताब भी जीते हैं। दोनों ने मार्च में जोड़ी बनाई थी

 

Back to top button