वाह रे Ghibli, लड़की के साथ किया ऐसा खेल, सिर पीट रही है अब तक, बोली- ‘तुमसे ना हो पाएगा’

अपने देश में पिछले दो दिनों से सिर्फ और सिर्फ Ghibli ट्रेंड ही देखने को मिल रहा है. हर कोई इसका इस्तेमाल करके अपनी कार्टून वाली तस्वीर बना रहा है और शेयर कर रहा है. इंटरनेट पर ऐसी तस्वीरों की बाढ़ सी आई हुई है. ये ट्रेंड OpenAI के ChatGPT-4o के नए बिल्ट इमेज जेनरेशन टूल के ज़रिये चल पड़ा है. लोग इससे अपनी तस्वीरों को ‘Ghibli Style’ में बनाकर शेयर कर रहे हैं.
एक लड़की ने भी अपनी रियलिस्टिक कार्टून वाली इमेज बनवाई तो उसके साथ तो Ghibli ने कांड ही कर दिया. उसने चैटजीपीटी से अपनी तस्वीर का Ghibli वर्जन तैयार करने को कहा, तो AI टूल ने कुछ अलग ही कांड कर दिया. पब्लिक अब महिला की फोटो पर जमकर मौज ले रही है.
अरे ये क्या कर दिया AI ने?
लुधियाना की रहने वाली स्निग्धा शर्मा पेशे से डेंटिस्ट हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट से Ghibliआर्ट में बनी अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इसके साथ मज़ेदार कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ChatGPT तुमसे ना हो पाएगा. आप तस्वीर को देखेंगे, तो ये अच्छी बनी हुई है, लेकिन इसमें एआई ने उनका घिब्ली वर्जन बनाते हुए पार्क में बिठाया है. इसमें उनके दोनों हाथ चेहरे के नीचे हैं, जबकि एक और तीसरा हाथ एआई ने खुद ही जोड़ दिया है, जिसमें आइसक्रीम पकड़ा दी.
‘दीदी, 19-20 का तो फर्क है’
महिला ने बताया कि वो एआई जेनरेटेड अपनी घिब्ली स्टाइल फोटो को देखकर खुश और हैरान दोनों थी. वहीं स्निग्धा की पोस्ट देखने के बाद बहुत से लोग मज़े भी लेने लगे. एक यूज़र ने लिखा – चैटजीपीटी भी कह रहा होगा कि सिर्फ 19-20 का ही फर्क तो है दीदी. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा- ये तीसरा हाथ कहां से आया. एक अन्य यूज़र ने लिखा- पगली नवरात्र में माताजी से इंस्पिरेशन ले ली है.