दुनिया के सबसे महान धावक का निधन

1 मील की दूर मात्र 4 मिनट में तय करने वाले दुनिया के सबसे तेज धावक में से एक इंग्लैंड के रोजर बैनिस्टर का कल दु: खद निधन हो गया है. उन्होंने 88 वर्ष की उम्र में कल दुनिया को अलविदा कह दिया हैं. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, धावक रोजर बैनिस्टर के परिजनों के बयान के मुताबिक़, ‘‘सर रोजर बैनिस्टर का इंग्लैंड के समय के अनुसार तीन मार्च 2018 को आक्सफोर्ड में निधन हो गया. 1 मील की दूरी मात्र 4 मिनट में तय करने वाले रोजर बैनिस्टर ने अपने एथलेटिक्स करियर के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए हैं.
दिग्गज धावक रोजर बैनिस्टर ने 1952 में हेलसिंकी में हुए ओलिंपिक खेलों की 1500 मीटर रेस स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल कर ब्रिटिश कीर्तिमान कायम किया था. साथ ही अगले दो साल बाद रिजर बैनिस्टर ने 6 मई 1954 को खेलों के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा था. आपको बता दे कि, जब उन्होंने आक्सफोर्ड में इफले रोड ट्रैक पर एक मील की दूरी तीन मिनट 59.4 सेकेंड में पूरी की थी. एथलेटिक्स की दुनिया में इतिहास रचने के बाद रोजर बैनिस्टर ने कहा था कि, उन्हें इससे अधिक खुशी 1954 वैंकुवर राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर मिली थी.