दुनिया की 3 सबसे बड़ी बैंक नोट, साइज है इतना ज्यादा

2016 में जब भारत सरकार ने 1000 और 500 के नोट बदले और नए नोट चलाए थे, लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली थी. आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि साइज में छोटे नोट ज्यादा हैंडी होते हैं. बड़े नोट को कैरी करना थोड़ा मुश्किल होता है. हालांकि, उसे फोल्ड कर के पर्स या वॉलेट में रखने का भी एक विकल्प होता है, पर कई लोग नोट (Top 3 largest bank notes) को सीधे-सीधे ही अपने वॉलेट में डालना पसंद करते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि दुनिया में 3 ऐसी बैंक नोट है, जो इतनी बड़ी है कि वो वॉलेट में फिट ही नहीं होगी. इसका साइज देखकर आप हैरान हो जाएंगे.

इंस्टाग्राम अकाउंट @banknote_world पर अक्सर रुपये-पैसों से जुड़े रोचक वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े बैंक नोट से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें 3 सबसे बड़ी नोट्स दिखाई गई हैं. इससे पहले शायद ही आपने इतनी बड़ी नोट्स देखी होंगी. वीडियो में शख्स सबसे पहले जिस नोट को दिखाता है, वो तीसरी सबसे बड़ी नोट है. ये फीजी देश की है, जिसका मूल्य है 2 हजार फीजी डॉलर (36.61 रुपये). ये एक स्पेशल नोट है जिसे साल 2000 में नई सदी की शुरुआत के उपलक्ष में लॉन्च किया गया था.

दुनिया की सबसे बड़ी बैंक नोट
दूसरी सबसे बड़ी बैंक नोट फिलिपीन्स की है. इसका मूल्य 1 लाख फिलिपीन पेसोस (1.4 लाख रुपये) है. ये नोट साल 1998 में इशू की गई थी. नोट को फिलिपीन्स के 300वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जारी किया गया था. नोट पर एतिहासिक दृश्य बने हुए थे. अब बात करते हैं सबसे बड़ी नोट की. दुनिया की सबसे बड़ी बैंट नोट मलेशिया की है. इसका मूल्य 600 रिंगिट (11,900 रुपये) है. ये नोट लंबाई में 22 सेंटीमीटर और चौड़ाई में 35 सेंटीमीटर की है. ये नोट मलेशिया के 60वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए 2017 में इशू हुई थी. नोट के सामने देश के 15 राजाओं की फोटो है. ये सारी नोट बहुत दुर्लभ हैं और कई बार इनको बेचकर लोगों की अच्छी कमाई हो जाती है.

Back to top button