वर्ल्ड कप 2023: नीदरलैंड की 12 साल बाद की विश्व कप में वापसी
उलटफेर के हिसाब से नीदरलैंड्स इस क्रिकेट वर्ल्ड कप कप में कामयाब टीम रही है। नीदरलैंड्स ने 12 साल बाद विश्व कप में वापसी की और धर्मशाला में अपने से कहीं ज्यादा मजबूत दक्षिण अफ्रीका को हराकर सबको चौंका दिया। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी नीदरलैंड्स इसी उम्मीद से उतरेगा।
हालांकि अभी तक के मुकाबलों में सलामी बल्लेबाज नीदरलैंड्स की अच्छी शुरुआत नहीं कर पाए हैं। बावजूद इसके हर बार कोई न कोई खिलाड़ी 200 का आंकड़ा पार करा ही देता है जो उसके लिए अच्छे संकेत हैं।
ऑलराउंडरों की कमी के बावजूद नीदरलैंड्स ने साबित कर दिखाया है कि वो जीत सकते हैं। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उन्हें टॉप ऑर्डर और बॉलिंग में अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा।
नीदरलैंड्स अब तक चार मैचों में केवल एक जीत सका है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी जीत बड़ा उलटफेर थी। नीदरलैंड्स की अगली भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी। बुधवार को होने वाले इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया फेवरेट जरूर है लेकिन जिस तरह नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को चौंकाया था, अगर वो ऑस्ट्रेलिया को भी चौंका दे तो हैरत नहीं होगी।