RSMT में ‘प्रतिभूति बाजार में रोजगार के अवसर’ विषयक कार्यशाला का आयोजन
वाराणसी : यूपी कॉलेज परिसर स्थित राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में प्रबंधन के विद्यार्थियों के लिए ‘प्रतिभूति बाजार में रोजगार के अवसर’ विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी। राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान के प्रशिक्षक द्वय दीपक कुमार एवं मोनी साहू ने आठ सत्रों में बचत, निवेश, प्रतिभूतियों में निवेश की प्रक्रिया एवं सावधानियां, प्राथमिक व द्वितीयक बाजार, म्यूचुअल फंड और प्रतिभूति बाजार में रोजगार की संभावना आदि विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
प्रशिक्षक द्वय का स्वागत करते हुए निर्देशक डॉ अमन गुप्ता ने उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से प्रबंधन के विद्यार्थियों प्रतिभूति बाजार पर व्यापक समझ विकसित कर सकेंगे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ विनीता कालरा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन गरिमा आनंद ने किया। इस अवसर पर समस्त शैक्षिणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे।