Womens T20 WC में साउथ अफ्रीकाई टीम ने रचा इतिहास, बनाया सबसे बड़ा स्कोर

ICC Womens T20 World Cup 2020: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आइसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2020 के 11वें लीग मैच में थाईलैंड की टीम के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम ने एक इतिहास रचा है। साउथ अफ्रीका की टीम आइसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गई है। इस मैच में प्रोटियाज टीम की ओपनर लिजेल ली ने तूफानी शतक भी ठोका है।

साउथ अफ्रीकाई टीम की कप्तान डेन वैन नीकेर्क ने टॉस जीतकर थाईलैंड की टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, कप्तान डेन वैन 2 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गई थीं, लेकिन उनकी ओपनर जोड़ीदार लिजेल ली ने तूफानी शतक ठोक दिया। महज 59 गेंदों में लिजेल ली ने शतक ठोका। इसी के दम पर साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर के इस मैच में 200 के करीब का स्कोर बना दिया।

यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली पर आई बड़ी… ‘मुसीबत’

टूट गया भारतीय टीम का वर्ल्ड रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका की टीम ने लिजेल ली के 101 रन, सुन लुस के 61 रन और क्लो ट्रयोन की 24 रन की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 195  रन बनाए। आइसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब किसी टीम ने इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया है। इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2018 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट खोकर 194 रन बनाए थे। इसमें हरमनप्रीत कौर का शतक भी शामिल था। 

भारत के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम थी, जिसने आयरलैंड के खिलाफ साल 2014 के आइसीसी वुमेंस टी20 विश्व कप में 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए थे। वहीं, इस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ कंगारू टीम ने 189 रन का स्कोर बनाया था जो अब तक इस विश्व कप का सबसे बड़ा स्कोर था। हालांकि, अब इससे ऊपर साउथ अफ्रीका की टीम चली गई है और पहले नंबर पर पहुंच गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button