Women’s Day: छोटी उम्र में ही छोड़ गए पिता, बनना चाहती थी इंस्पेक्टर..पर अब करती है करोड़ों दिलों पर राज

वूमेन्स डे के मौके पर हम आपको सुना रहे हैं, उस लड़की की कहानी, जिसके सिर से 12 साल की उम्र में पिता का साया उठ गया था। वह इंस्पेक्टर बनना चाहती थी, लेकिन करोड़ों दिलों की धड़कन बन गई, जानिए कैसे।Women's Day: छोटी उम्र में ही छोड़ गए पिता, बनना चाहती थी इंस्पेक्टर..पर अब करती है करोड़ों दिलों पर राज

बिग बॉस-11 में धमाल मचाने के बाद बॉलीवुड में एंट्री करके वाहवाही लूट रही सपना चौधरी इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं। वह खुद बताती हैं कि उन्हें नाचने गाने का शौक है, लेकिन डांसिंग को करियर बनाना पड़ेगा, ये नहीं सोचा था। वह तो पुलिस में जाना चाहती थीं, लेकिन एक घटना ने उनके सपने चूर-चूर कर दिए। दिल की ख्वाहिश दिल में ही दबी रह गई और सपना चौधरी बन गई डांसर, जिसके एक ठुमके पर आज करोड़ों तालियां बजती हैं।

सपना चौधरी ने 12 साल की उम्र में पिता को खो दिया, फिर अपने दम पर मां, भाई और बहन को पाला। सपना चौधरी ने बिग बॉस 11 में पहुंचकर सनसनी फैलाई और अब बॉलीवुड में एंट्री करके धमाल मचा रही हैं। इनकी एक झलक पाने को लोग पागल हुए रहते हैं, नाम है सपना चौधरी। इन्हें उनके गानों और डांस ने सुपरहिट बनाया। वहीं एक गाने ने उन्हें जहर खाने पर मजबूर कर दिया। लेकिन इस दौर ने उन्हें लोकप्रियता की ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया।

आज सपना चौधरी उस मुकाम पर हैं, जहां पहुंचना हर किसी का सपना होता है, लेकिन किस्मत साथ नहीं देती। सपना चौधरी आज देश भर में स्टेज शो करती हैं और जहां भी परफॉर्म करती हैं, अपने बोल्ड डांस से महफिल लूट लेती हैं। हजारों की संख्या में लोग उनका डांस देखने पहुंचते हैं, कई बार हंगामा भी हो जाता है। लेकिन सपना चौधरी दीवाना बनाकर रख देने वाली सनसनी कैसे बनी, पढ़िए उनके संघर्ष की कहानी…

25 सितंबर 1990 को हरियाणा के रोहतक जिले के कस्बा नजफगढ़ में सपना चौधरी का जन्म हुआ। शुरुआती शिक्षा रोहतक से की। पिता रोहतक में ही एक निजी कंपनी में काम करते थे। 2008 में जब पिता का निधन हुआ तो सपना की उम्र सिर्फ 12 साल थी। इसके बाद मां नीलम चौधरी और भाई-बहनों की जिम्मेदारी सपना चौधरी के कंधों पर आ गई। घर चलाने के लिए सपना चौधरी ने सिंगिंग और डांसिंग को करियर बना लिया।

इसी करियर की बदौलत सपना चौधरी ने घरवालों को पाला, बड़ी बहन की शादी की। सपना चौधरी का पहला प्रोग्राम 10 दिसंबर 2012 को जब कैथल जिले के पुंडरी में हुआ, पर बदले में कुछ नहीं मिला। फिर अगले प्रोग्राम में 3100 रुपए मिले थे। वो दौर ऐसा था कि महीने में 30 से 35 प्रोग्राम करती, तब जाकर घर का गुजारा होता। आज एक ही प्रोग्राम से लाखों रुपये कमाती है। इतना समय भी नहीं होता कि आराम से खा सके और सो सके।

सपना चौधरी को उसके पहने गाने ने ही सुपरस्टार बना दिया था। गाने के बोल थे ‘सॉलिड बॉडी’। एक गाने की बदौलत सपना कुछ ही दिनों में हरियाणा में ही नहीं बल्कि यूपी, राजस्थान, दिल्ली व पंजाब में भी फेमस हो गई। वक्त के साथ-साथ सपना चौधरी ने सफलता की सीढ़ियां चढ़ीं और उनके लाखों फॉलोअर्स हो गए। लोगों में वे इतनी लोकप्रिय हो गई कि उनका प्रोग्राम देखने के लिए हरियाणा में लोग बेकाबू हो जाते थे।

इस मशहूरियत के बीच अपने ही एक कार्यक्रम में गाई एक रागनी ने उन्हें विवादों में ला दिया। एफआईआर दर्ज हुई, जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी गठित हुई। फेसबुक पर सपना चौधरी के खिलाफ काफी कुछ लिखा गया, जिससे आहत होकर इन्होंने जहर खा लिया। हालांकि जान बच गई, लेकिन कई दिन तक सपना चौधरी को आईसीयू में रहना पड़ा। इस दौरान भी लोगों का क्रेज कम नहीं हुआ। आजकल केस हाईकोर्ट में विचाराधीन है।

इस मामले ने सपना चौधरी को और मशहूर कर दिया और वे पहुंच गईं सलमान खान के शो बिग बॉस 11 में। यहां वे छह हफ्ते बिग बॉस के घर में रहीं और अपने लटकों-झटकों से सभी को दीवाना बनाए रखा। बिग बॉस से बाहर होने के बाद भी वे सुर्खियों में रहीं। अब देश भर में उनके स्टेज शो कर रही हैं। उन्हें बॉलीवुड से कई ऑफर आए हैं। उनके कई गीत यूट्यूब पर रिलीज हो चुके हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है।

Back to top button