केजरीवाल की नई आबकारी नीति के खिलाफ सड़कों पर उतरीं महिलाएं
नई दिल्ली : ‘महिलाओं ने ठाना है, शराब को बंद कराना है, केजरीवाल होश मे आओ’ इन नारों से हर गली हर वार्ड गुंजने लगा। बुधवार को डी पार्क पांडव नगर से महिलाओंं ने सीएम केजरीवाल की नई आबकारी (शराब) नीति के विरोध में एक पैदल मार्च निकाला जो शकरपुर होते हुए विजय चौक लक्ष्मी नगर मे समाज सेवी विकास जेन जी द्वारा जूस पिला कर समाप्त कराया गया। आज जनता की सरकार मुहिम से जुड़ी हुई महिलाएं दिल्ली के सौतेले बेटे केजरीवाल की नई आबकारी (शराब) नीति के खिलाफ सड़कों पर उतर आईं तथा वार्डो की हर गली में एक विशाल मार्च घूमाया गया। पांडव नगर में पूजा मिश्रा ने नेतृत्व दिया, शकरपुर से महारानी के नेतृत्व में आगे बढ़ा तथा लक्ष्मी नगर मे डा. संगीता ने लक्ष्मी नगर के विजय चौक पर काफी महिलाओंं को भी जोड़ा तब सैकड़ों की संख्या में महिलाएं जुड़ चुकी थीं। जब लक्ष्मी नगर में इस मार्च का नेतृत्व डॉक्टर संगीता कर रही थी यह मार्ग पूरे लक्ष्मी नगर विधानसभा के मुख्यतः तीन वार्डो से होकर गुजरा जिनमें पांडव नगर शकरपुर और लक्ष्मी नगर हैं।
इस दौरान सेवायोगी मणिकेश ने कहा कि पार्टियों को अब सबक सिखाना है क्योकि दिल्ली के उप राज्यपाल जो केंद्र की सत्ता धारी पार्टी के अधीन है उसके भी कार्यकर्ता शराब के ठेको का विरोध कर रहे है जनता को बहकाने के लिए जबकि सब कुछ इनके उप राज्यपाल की स्वीकृति से हो रहा है अब जनता ने ठाना है। जनता की सरकार बनाना है। मनोज स्वराजी ने कहा कि अबकी बार जनता ही सरकार इस पूरे कार्यक्रम में बहुत सारे समाज सेवी उपस्थित थे जिसमें पूरन शर्मा अरविंद मिश्रा दिलीप कुमार विनय सिंह सुरेश, सीमा, लाला कुमार अमर पाल जागेश व अन्य शामिल हुए। इसमें बदरपुर के मोलरबंद वार्ड से आई जनता की सरकार मुहिम की प्रत्याशी सावित्री भी शामिल हुईं जिन्होंने कहा के महिला शक्ति के आगे सरकार को झुकना होगा इसके साथ साथ सैकड़ों की संख्या में समाजसेवी अलग-अलग जगह से इस मार्च में इस मुहिम में शामिल रहे।