महिला ने ऑनलाइन मंगवाए हेल्थ केयर सप्लीमेंट, पैकेट में मिला मरा मगरमच्छ-छिपकली

ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर आए दिन अलग-अलग तरह की खबरें आती रहती हैं. कई बार ऐसा होता कि आपने कुछ और प्रॉडक्ट ऑर्डर किया, लेकिन डिलीवरी किसी दूसरे प्रॉडक्ट की हो गई. चीन में एक महिला के साथ ऐसा ही कुछ हुआ. महिला ने ऑनलाइन शॉपिंग से हेल्थ केयर प्रॉडक्ट ऑर्डर किया था. लेकिन, जो पैकेट उन्हें डिलीवर किया गया, उसमें से मरा हुआ मगरमच्छ और छिपकली निकली.
चीन के अखबार ‘शंघाईस्ट’ के मुताबिक, झेझियांग प्रांत के सुचांग में झांग नाम की महिला ने हेल्थ सप्लीमेंट ऑनलाइन ऑर्डर किया था. जब उन्हें प्रॉडक्ट को रिसीव किया, तो तीन डिब्बों का आकार एक जैसा था, लेकिन चौथे वाले डिब्बे का आकार सामान्य से कुछ बड़ा था. चौथे डिब्बे से कुछ अजीब सी बदबू आ रही थी. जब उन्होंने पैकेट खोला, तो महिला के होश उड़ गए. पैकेट में मरा हुआ मगरमच्छ और छिपकली भरे हुए थे.
महिला ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर इसकी रिपोर्ट की. पुलिस को भी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने उस पैकेट को कब्जे में ले लिया. मगरमच्छ ब्रीडिंग फार्म से लाया गया था. उस पर क्यूआर कोड का टैग लगा हुआ था. इस कोड के जरिये पुलिस ने मगरमच्छ के ब्योरे का पता लगाया.
पुलिस की जांच में पता चला कि कुरियर कंपनी ने मगरमच्छ और छिपकली को गलत पते पर डिलीवर्ड कर दिया था. जब दोनों जीवों को भेजा गया था, तब वे जिंदा थे. लेकिन लंबी डिलीवरी के चलते इनकी मौत हो गई. बता दें कि चीन में मगरमच्छ की फार्मिंग कानूनी है. ये मगरमच्छ खाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. इनके चमड़े का भी उपयोग किया जाता है.