महिला के हाथ लगी भारी-भरकम मछली, वजन जानकर उड़ जाएंगे होश
मछली पकड़ने के शौकीन अपने फिशिंग रॉड लेकर नदी या तालाब किनारे पहुंच जाते हैं और घंटों मछली के इंताजर में बैठे रहते हैं. पर बहुत बार उनके हाथ छोटी-मोटी मछली लग जाती है. पर कभी-कभी किस्मत चमकती है और किसी के हाथ बड़ी मछली भी लगती है. इस महिला के साथ भी ऐसा ही हुआ, जिसने इतनी भारी-भरकम मछली (Woman caught large fish viral video) पकड़ ली कि उसे उठाने के लिए दोनों हाथों की जरूरत पड़ी. जब आपको उसके वजन के बारे में पता चलेगा तो आपके होश उड़ जाएंगे. लोगों ने इस मछली को देखकर कहा कि ये बेहद खतरनाक है.
इंस्टाग्राम यूजर स्कार्लेट एंडर्सन @scarlehtanderson स्पेन की रहने वाली हैं और प्रोफेशनल फिशिंग एक्सपर्ट हैं. उनके अकाउंट पर आप उन्हें कई खतरनाक (Dangerous fish caught video) और बड़ी मछलियों को पकड़ते देखेंगे. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो एक बड़ी और भारी-भरकम मछली को अपने कंधे पर लटकाए नजर आ रही हैं. वो स्पैनिश भाषा में कुछ बोल रही हैं, जो समझ तो नहीं आ रहा है, मगर लोगों ने उनके पोस्ट पर कमेंट किया, जिससे कुछ बातें पता चलीं.
अमेजन में मिलती है ये मछली
स्कार्लेट ने जिस मछली को उठाया है, उसका नाम एरम्पायमा मछली है. ये मछली साउथ अमेरिका की अमेजन नदी में पाई जाती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि मछली की लंबाई करीब 10 फीट तक हो जाती है. इन्हें उस इलाके में खाने की मछली के तौर पर पकड़ा जाता है. ये बेहद खतरनाक और हिंसक मछलियां होती हैं. ये दूसरी मछलियों को अपना चारा खिलाती हैं.