महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को दिया जन्म
मध्य प्रदेश में विदिशा में महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया है। जन्म के बाद तीनों बच्चियों व प्रसूता को शासकीय अस्पताल गंजबासौदा लाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। महिला और बच्चियां एक दम स्वस्थ है। मामले में को लेकर शहर भर में चर्चा हो रही है।
जानकारी के मुताबिक, जिले से 18 किलोमीटर दूर ग्राम उदयपुर के रहने वाली राजबाला मोगिया ने उदयपुर के ही प्राथमिक अस्पताल में तीन बच्चियों को जन्म दिया है। जन्म के बाद तीनों बच्चियों और प्रसूता को शासकीय अस्पताल गंजबासौदा लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चियों का वजन कम के कारण तीनों बच्चियों को विदिशा के लिए रेफर किया गया है। डॉक्टर लगातार निगरानी कर रहे हैं। फिलहाल तीनों बच्चियां भी स्वस्थ है।