अल्‍ट्रासांउड के नाम पर महिला को बेहोश कर किया रेप, आरोपी डॉक्टर हुआ गिरफ्तार

अलीगढ़ में एक चैरिटेबल अस्‍पताल के डॉक्‍टर ने अल्‍ट्रासांउड के नाम पर महिला को बेहोश कर उसका रेप कर दिया। महिला के इस आरोप पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को देर रात को गिरफ्तार कर लिया। महिला ने बताया कि डाॅॅॅॅक्‍टर ने उसे यह कहकर कोई दवा दी थी कि अल्‍ट्रासाउंड से पहले इसे लेना होता है। दवा खाते ही वह बेहोश हो गई।

दादों इलाके की रहने वाली 25 वर्षीय महिला का आरोप है कि अचलताल स्थित एक चैरिटेबल अस्पताल से करीब सात महीने से उसका इलाज चल रहा है। डॉ. सुरेंद्र सिंह चौहान (बीएचएमएस) से वह दवा लेने आती है। वह गुरुवार को भी अस्पताल गई थी। इस दौरान 55 वर्षीय डॉक्टर ने एसे अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी। डॉक्‍टर की सलाह पर वह तैयार हो गई तो डॉक्टर उसे क्वार्सी इलाके के एक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने का बहाना बनाकर अपने साथ ले गया। 

महिला के मुताबिक डॉक्टर उसे अस्‍पताल की बजाए अपने एक परिचित के मकान में ले गया। वहां उसे एक दवा दी, जिसके संबंध में बताया कि यह अल्ट्रासाउंड से पहले खानी होती है। इसके बाद उसके साथ रेप किया। 

Back to top button