
आजकल सोशल मीडिया के इस समय में कोई भी खबर भुतही कम समय में आग की तरह फेल जाती है। अभी हाल ही में एक युवती बिना अंडरवियर के किसी मॉल में शॉपिंग करने पहुंच गयी और यह खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फेल गयी। लेकिन ऐसी ही कुछ हुआ चीन में जिसे देखने के शायद आप भी सोच में पड़ जाएगे कि कोई युवती इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकती है।
बीजिंग के स्वीडिश फर्नीचर कंपनी आईकेईए के शोरूम की तस्वीरें छापी हैं। इस शोरूम में चीनी युवती आती है, तो अचानक सब की निगाहें उसकी और घूम जाती हैं। मॉडल सी दिख रही महिला ने टॉप के अलावा नीचे कुछ और भी नहीं पहन रखा था।
यहीं नही कुछ लोग इस लड़की की फोटो भी ले रहे थे। किसी ने उसकी फोटो चीन माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीइवो पर डाल दीं और देखते ही देखते फोटो तेजी से वायरल हो गयीं। कुछ लोगों के कमेंट्स आये कि यह आईकेईए का पब्लिसिटी स्टंट है।