अभी अभी: ट्रंप के इस बड़े फैसले से 7000 भारतीयों पर अमेरिका से बाहर होने का खतरा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध रूप से देश में दाखिल बच्चों को छूट देने संबंधी पूर्ववर्ती ओबामा प्रशासन के फैसले को पलट दिया है। इसमें ऐसे बच्चों को वर्क परमिट जारी करने की व्यवस्था थी, जो अवैध रुप से अमेरिका आ रहे थे।
ट्रंप के इस फैसले से दुनिया भर के आठ लाख गैर पंजीकृत कामगारों के प्रभावित होने की आशंका है। इनमें से सात हजार भारतीय बच्चे भी हैं। अमेरिका के अटार्नी जनरल जेफ सेशन के मुताबिक ट्रंप ने ‘डिफर्ड एक्शन फॉर चिल्ड्रेन अराइवल’ (डीएसीए) नामक कार्यक्रम को खत्म करने का फैसला किया है। यह पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा किया गया एक महत्वपूर्ण आव्रजन सुधार था।
इसे भी पढ़े: अमेरिका को उत्तर कोरिया ने दी धमकी, कहा- अभी तो शुरुआत है
सेशन ने कांग्रेस में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि आव्रजन कानून का प्रारूप तैयार करने की जिम्मेदारी विधायिका का नहीं, बल्कि कार्यपालिका की है। उनके इस तर्क के आधार पर ट्रंप ने डीएसीए को समाप्त करने का फैसला लिया। सेशन का कहना है कि हम किसी पर प्रतिबंध नहीं लगा रहे बल्कि अपने देश के कानून को और ज्यादा मजबूत बना रहे हैं।