बुध उदय से आइए जानते हैं किन-किन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि सभी ग्रह एक अवधि के बाद अस्त होते हैं और फिर कुछ समय बाद उदित होते हैं। इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर अलग-अलग प्रकार से पड़ता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, 11 जुलाई को बुद्धि, तर्क, अर्थव्यवस्था, व्यापार इत्यादि के कारक ग्रह बुध कर्क राशि में उदित होने जा रहे हैं। ज्योतिष विद्वानों के अनुसार, जिन जातकों की कुंडली में बुध उच्च स्थान पर होते हैं, उन्हें इन सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होती है। ऐसे में बुध उदय से 3 राशियां ऐसी हैं, जिनके भाग्य भी चमकने वाली है। आइए जानते हैं, किन किन राशियों को मिलेगा बुध उदय से लाभ?

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए बुध उदय शुभ साबित हो सकता है। इस दौरान जीवनसाथी को पदोन्नति प्राप्त हो सकती है। वहीं पैतृक व्यवसाय में सफलता मिलने की संभावना है। वैवाहिक जीवन में भी आ रही कड़वाहटें दूर होंगी। साथ ही न्यायिक मामलों में जातक को सफलता मिल सकती है।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध उदय अनुकूल माना जा रहा है। इस दौरान जातकों को आत्मविश्वास में वृद्धि दिखाई देगी। साथ ही कारोबार में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। इसके साथ जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें भी अच्छे और फलदाई अवसर प्राप्त हो सकते हैं। व्यापार क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी इस दौरान अपने कार्य का दायरा बढ़ाने का मौका मिलेगा।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध उदय फलदाई हो सकता है। इस दौरान आर्थिक क्षेत्र में आ रही समस्याएं दूर होंगी। वहीं लंबे समय से अटके हुए कार्य पूर्ण होंगे। साथ ही जातक आत्मविश्वास में वृद्धि पाएंगे, जिसका लाभ कार्य में भी दिखाई देगा। इस दौरान वाहन, घर, जमीन इत्यादि की खरीदारी भी हो सकती है। जातकों को आकस्मिक धन लाभ के भी अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

Back to top button