अमेरिका: 18 साल की लड़की के साथ पुलिस कस्टडी में किया रेप

अमेरिका में पुलिस की शर्मनाक हरकत सामने आई है. यहां की पुलिस द्वारा एक 18 साल की एक लड़की के साथ पुलिस कस्टडी में रेप का मामला सामने आया है. कस्टडी

खबरों के अनुसार पीड़ित लड़की का नाम एना चैम्बर्स बताया जा रहा है, जिसे गांजा पीते हुए कोनी आइलैंड के सिपोटल रेस्टोरेंट की पार्किंग से अरेस्ट किया गया था. एना का आरोप है कि अरेस्ट करने वाले एक अफसर ने पहले उसके साथ रेप किया. फिर दोनों ने मिलकर उसे सेक्स एक्ट परफॉर्म करने के लिए मजबूर किया. 

वही दोनों पुलिस वाले इस घटना से इनकार नहीं कर रहे है, लेकिन उनका कहना है कि सबकुछ  लड़की की सहमति से हुआ. दोनों अफसरों ने प्रॉसीक्यूटर से अपील करते हुए उन पर चार्जेज न लगाने की अपील की है और एना पर संदेह जाहिर किया है.क्योकि पुलिस पर लगे आरोप सामने आने के बाद से पीड़ित लड़की लगातार उकसाने वाली सेल्फीज सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है. 

इसे भी पढ़े: दुल्हन की इस हरकत को सुनकर पूरी दुनिया हुई सन्न, परिवार के 13 लोगों को उतारा मौत के घाट
 
इस बात पर एना के वकील माइकल डेविड ने कहा, वो सबको बताना चाहती है कि ये बात झूठी है कि उसकी इस काम में सहमति थी. वकील ने कहा कि एना का रेप हुआ है. हथकड़ी में बड़ी ही क्रूरता के साथ उसका रेप किया गया है और यही सच्चाई है. इस मामले में पुलिस अफसर रिचर्ड हॉल और एडी मार्टिन को फर्स्ट डिग्री रेप चार्ज में आरोपी बनाया गया है और उन्हें अगले हफ्ते कोर्ट में पेश होना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button