शपथ से पहले ट्रंप को होगी जेल? पोर्न स्टार मामले में सुनाई जाएगी सजा; 10 जनवरी को कोर्ट में पेशी
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हश मनी केस में ट्रंप को सजा सुनाई जाएगी। 10 जनवरी को ट्रंप को कोर्ट में पेश होना होगा जहां उन्हें उस आपराधिक मामले में सजा सुनाई जाएगी जिसमें उन्हें एक पोर्न स्टार को चुप रहने के लिए पैसे देने के आरोप में दोषी ठहराया गया है।
क्या ट्रंप को होगी जेल?
ट्रंप को इस मामले में जेल या कोई अन्य दंड मिलेगा की नहीं, इसको लेकर एक जज ने कहा कि इसकी संभावना नहीं है। जस्टिस जुआन मर्चेन के फैसले के अनुसार, ट्रंप को 20 जनवरी को शपथ ग्रहण से ठीक 10 दिन पहले अदालत की सुनवाई में पेश होना होगा।
ट्रंप की पेशी अमेरिकी इतिहास में अलग परिदृश्य होगी। दरअसल, ट्रंप से पहले किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति को किसी मामले में दोषी नहीं ठहराया गया था। मामले में जज ने कहा कि ट्रंप को अपनी सजा के समय व्यक्तिगत रूप से या वर्चुअली उपस्थित होना होगा।
क्या बोले जज?
जज ने कहा कि वो ट्रंप को जेल भेजने के पक्ष में नहीं हैं और बिना शर्त रिहाई की सजा सुनाई जा सकती है। सजा के खिलाफ ट्रंप अपील भी कर सकेंगे।
Hush Money Case क्या है ?
आरोप है कि ट्रंप ने साल 2006 में एक पोर्न स्टार के साथ यौन संबंध बनाए थे। इस बात की चर्चा 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में खूब हुई थी। पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स इस मामले को सार्वजनिक करने की धमकी दे रही थी, जिसके बाद उन्हें चुप रहने के लिए पैसे दिए गए थे।
ट्रंंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने स्टॉर्मी डेनियल्स को एक करोड़ से ज्यादा का भुगतान किया था। यह पैसे 2016 के चुनाव से पहले चुप्पी के लिए था। इसके बाद मई में मैनहट्टन की एक जूरी ने ट्रंप को भुगतान को कवर करने के लिए व्यापारिक रिकॉर्ड में हेराफेरी की थी, जिसके लिए उन्हें दोषी पाया गया।