जल्द कैबिनेट में आएगा धर्मस्व तीर्थाटन परिषद का प्रस्ताव, चारधाम यात्रा से पहले हो सकता है गठन

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले उत्तराखंड धर्मस्व एवं तीर्थाटन परिषद का गठन हो सकता है। जल्द ही कैबिनेट में परिषद बनाने को मंजूरी मिल सकती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को शीघ्र प्रस्ताव कैबिनेट में लाने के निर्देश दिए हैं।

सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उत्तराखंड धर्मस्व एवं तीर्थाटन परिषद के ड्राफ्ट पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिषद बनाने का प्रस्ताव शीघ्र कैबिनेट में लाया जाएगा।

बता दें कि परिषद बनाने का मकसद चारधाम, कांवड़ यात्रा में भीड़ प्रबंध, पंजीकरण, यातायात प्रबंधन के लिए बेहतर व्यवस्था करना है।

Back to top button