नहीं करेंगे सुबह का नाश्ता तो तेजी से हो जाएंगे इस बीमारी का शिकार, जानिए कैसे?
अगर आपको नाश्ता न करने की आदत है तो सावधान हो जाइए। नाश्ता छोड़ने से आपका वजन बढ़ने और मोटापे की संभावना बढ़ जाती है। एक शोध के निष्कर्ष से पता चलता है कि अक्सर नाश्ता करने वाले 10.9 फीसदी लोगों की तुलना में नाश्ता न करने वाले 26.7 फीसदी लोग मोटापे का शिकार थे।
अमेरिका के मेयो क्लीनिक के शोधकर्ता केविन स्मिथ ने कहा, “कभी-कभी नाश्ता करना शरीर के मध्य भाग के मोटापे व भार बढ़ने से जुड़ा हुआ है और यह जुड़ाव कभी नहीं नाश्ता करने वालों में ज्यादा स्पष्ट रूप से दिखता है।”इसके अलावा जिन्होंने कभी नाश्ता नहीं किया, उन्होंने बीते सालों में खुद ज्यादा वजन बढ़ने की सूचना दी है।
1 सप्ताह लगाएं नारियल तेल के साथ ये चीज, सफेद बालों को हमेशा के लिए कर देगा काला