नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, कई राज्यों में होगी हीटवेव की वापसी

उत्तर भारत के राज्यों को पिछले कुछ दिनों गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिली थी. मौसम में बदलाव से कई जगहों पर हल्की-बारिश और आंधी-तूफान की गतिविधियों से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि, अब एक बार फिर गर्मी सताएगी. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, उत्तर भारत के कई राज्यों में हीटवेव वापसी कर सकती है. राजस्थान, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों और दिल्ली-एनसीआर और दक्षिण हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना है.
क्या रहेगा दिल्ली का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान पूरा साफ रहेगा. दिन भर धूप खिली रहेगी. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकिम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा, देहरादून में आज का मिनिमम टेम्प्रेचर 22 डिग्री और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 40 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है.
राजस्थान की बात करें तो जयपुर का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. आसमान में यहां भी बादल छाए रहेंगे. वहीं, यूपी के लखनऊ में आज बारिश की संभावना नहीं है.