क्या जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे मिलेगी बिजली? सीएम उमर ने दिया जवाब

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को हुए विधानसभा सत्र में सी.एम. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार के पास बजट कम है। कम बजट होने के चलते ऐसी कई योजनाएं वे लागू नहीं कर सके जिन्हें वे करना चाहते थे।
सी.एम. उमर ने कहा कि लोगों को 24 घंटे बिजली देना इस समय उनकी पहुंच से बाहर है। साथ ही वह बिजली की मांग को पूरा करने के लिए कोई नया प्लांट भी नहीं स्थापित कर सकते। इसके अलावा लोगों को और भी कई जरूरतें हैं जिन्हें इस साल बजट में पूरा नहीं किया जा सकता।
इतना ही नहीं सी.एम. उमर ने यह भी कहा कि विधायकों की सैलरी और उनकी गाड़ियों में पेट्रोल-डीजल तक डलवाने के पैसे नहीं हैं। ऐसे में वह जम्मू-कश्मीर की जनता से थोड़ा समय मांगते हैं ताकि उनसे किया गया हर वादा वह पूरा कर सकें। इस साल के बजट में हर चीज को थोड़ा-थोड़ा पूरा करने की उन्होंने कोशिश की है। सी.एम. उमर ने लोगों से इस मामले में थोड़ा सहयोग और सब्र मांगा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार जनता से किया हर वादा जरूर पूरा करेगी चाहे इसके लिए थोड़ा समय इंतजार ही क्यों न करना पड़े।