खत्म हुआ इंतजार, एक बार फिर नए अंदाज में कमबैक करेंगे यो यो हनी सिंह

करीब 2 साल तक लाइमलाइट से दूर रहने के बाद हाल ही में रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह ने फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में ‘दिल चोरी साडा’ गाने से वापसी की है। यह गाना उनके फैंस को काफी पसंद आया था। इस गाने के बाद हनी सिंह एक बार फिर से नए अंदाज में कमबैक करने को तैयार हैं। इस बात का खुलासा खुद हनी सिंह ने किया है।
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार हनी सिंह जल्द ही परदे पर वापसी करने वाले हैं। मीडिया से बात करते हुए हनी सिंह ने कहा- मैं इन दिनों अपने नए गाने की रिकॉर्डिंग कर रहा हूं। मैं जल्द ही फिर से स्टेज पर हिट होने को तैयार हूं।’ उन्होंने अपने नए गाने को लेकर कहा है- ‘मेरे नए गाने का म्यूजिक मेरे पुराने गाने से मिलता-जुलता होगा।’
हनी सिंह ने आगे बात करते हुए यह भी कहा कि वह इन दिनों एक इंटरनेशनल म्यूजिक के कम्पोजिंग पर भी काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह संगीत, एलबम और फिल्मों के लिए होगा। हनी सिंह की इस खबर को जानने के बाद उम्मीद है कि एक बार फिर से उनके फैंस के बीच उनके गानों को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी।
आपको बता दें कि यो यो हनी सिंह 2 साल पहले डिपरेशन के शिकार हो गए थे। इसके चलते वह लंबे समय तक लाइमलइट से दूर रहे। हनी सिंह ने फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में ‘दिल चोरी साडा’ गाना गाया । हनी सिंह के इस कम बैक गाने ने यूट्यूब पर रिकॉर्ड तोड़ दिया है । इस गाने को यूट्यूब पर 200 मिलियन यानी 20 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं ।