इलाज के लिए पत्नी को लेकर अस्पताल जा रहा था, रास्ते में उस पर चढ़ा दी कार, मौत

  • ग्वालियर.मंगलवार की रात घाटी गांव थाना क्षेत्र में एक युवक ने एक अपनी पत्नी पर कार चढ़ा कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पति खुद उसे जिला अस्पातल लेकर पहुंचा और उसने अस्पताल चौकी पर पुलिस को दिए बयान में बताया कि मेरी पत्नी उल्टी करने के लिए गाड़ी से बाहर निकली, उसके बाद उसकी आवाज आई कि मैं गाड़ी में बैठ गई, लेकिन वो बैठ नहीं पाई और उस पर गाड़ी का पहिया चढ़ गया। युवक शिवपुरी के फतेहपुर मनियर का रहने वाला है और अपनी पत्नी को उपचार के लिए ग्वालियर ले जा रहा था।
    इलाज के लिए पत्नी को लेकर अस्पताल जा रहा था, रास्ते में उस पर चढ़ा दी कार, मौत
    – सुनैना पत्नी धर्मेंद्र धाकड़ 19 वर्ष अपने पति के साथ उपचार के लिए मंगलवार रात 9 बजे के आसपास ग्वालियर जाने के लिए निकली थी।
    – दोनों पति – पत्नी कार से ग्वालियर निकले थे, लेकिन 11 बजे के बाद धर्मेंद्र अपनी पत्नी सुनैना को लेकर अस्पताल पहुंचा, लेकिन उसकी सांसे थम चुकी थीं।
    – उसने पुलिस को जो घटनाक्रम बताया है उस पर पुलिस को यकीन नहीं हुआ है और पुलिस ने फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। 
    – पुलिस का कहना है कि युवती के गले में फांसी लगाने और शरीर पर मारपीट के भी निशान हैं। ऐसे में लड़की के माता-पिता के बयानों के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
    – पुलिस का कहना है कि लड़की शादी 6 माह पहले ही हुई थी और उसके शरीर पर मारपीट के निशान कहां से आए पुलिस ये भी मानकर चल रही है कि जहां घटना घटी वहां से ग्वालियर की दूरी 35 किमी की दूरी है ऐसे में पति महिला का उपचार कराने के लिए 70 किमी पीछे शिवपुरी क्यों आया।

    इसे भी देखें:- अभी अभी: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 20 लाख नौकरियां दे रही मोदी सरकार

    निहाल देवी के दर्शन कर लौट रहे युवक की ट्रॉली के पहिए के नीचे दबने से हुई मौत

    – बदरवास थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर मां निहाल देवी के दर्शन कर लौट रही ट्रैक्टर ट्रॉली में से ट्राली पर बैठा एक युवक गड्ढे में झटका लगने से नीचे गिर गया। जमीन पर गिरते ही वो ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गया और उससे कुचलने से उसकी मौत हो गई।
    – पुलिस का कहना है कि राम कुमार पुत्र मनमान सिहं यादव उम्र 30 वर्ष सेसई खुर्द ट्रॉली पर बैठा हुआ था, अगर वो अन्य सवारियों की तरह ट्रॉली में बैठा होता तो बच जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button