पत्नी ने कहा शराब मत पियो, तो जीभ काटकर हो गया फरार

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने पत्नी की जुबान काट ली है। वह शराब पीने को लेकर की जाने वाली पत्नी की रोक-टोक की आदत से परेशान था। महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि वह फिलहाल फरार है।

यह घटना कानपुर के कर्नलगंज इलाके की है। आरोपी का नाम शकील अहमद है और वह 40 साल का है। शकील मजदूरी करके अपने परिवार के 6 लोगों का पेट पालता था। इसमें उसके 4 बच्चे शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी शकील ड्रग्स और शराब का आदी थी जिसका पत्नी लगातार विरोध करती थी। कर्नलगंज के एसएचओ अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि आरोपी ने गुस्से में पत्नी की जीभ काटी है।
लखनऊ: दिनदहाड़े मॉल के सामने युवक से लूट
श्रीवास्तव ने कहा, ‘शुक्रवार रात दोनों के बीच शराब की आदत को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था जिसके बाद शकील ने गुस्से में आकर पत्नी की जुबान काट ली। कैंची से पत्नी की जुबान काटने के बाद वह फरार हो गया। हमने महिला की छोटी बेटी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है और उसकी तलाश कर रहे हैं।’