महिला कैशियर ने क्यों मांगी छुट्टी, कारण जानकर हंस पड़ेंगे आप…

टीचर- बच्चों जब तुम सब बड़े हो जाओगे तो इस फोटो को देखकर कहोगे,

ये रहा हप्पू जो अमेरिका चला गया,

ये रहा पप्पू जो अब लंदन में जॉब करता है और

ये रहा टीटू जो यहीं का यहीं रह गया।

ये बात सुनकर टीटू बोला- और ये रहे हमारे सर जो अब दुनिया छोड़ कर चले गए हैं।

इसके बाद पिंटू को सर ने खूब तोड़ा।

महिला कैशियर- मुझे कुछ दिन की छुट्टी चाहिए, क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरी सुन्दरता कुछ कम हो गई है।

बैंक मैनेजर- क्या मतलब?

महिला कैशियर- पुरुषों ने पैसे गिनकर लेने शुरू कर दिए हैं।

भोजन में बाल आने के बाद मोनू ने अपनी सुंदर बीवी से रोमांटिक अंदाज में बोला-

मोनू- जानू जुल्फों को संभाल लिया करो,

बीवी शर्माते हुए बोली- आप भी न बड़े वो हो

मोनू- ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है,

अगली बार भोजन में बाल मिला, तो मां कसम, साली जी को ले आऊंगा।

Back to top button