क्यों सस्ता नहीं हुआ पेट्रोल-डीजल, यह रही बड़ी वजह…

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2018-19 का आम बजट पेश किया। सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में जितनी कटौती की उस पर उतना ही रोड सेस लगा दिया। ऐसे में पेट्रोल-डीजल के सस्ता होने की संभावना खत्म हो गई है। जानकारी के लिए बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के महंगे होने और भारतीय रुपये में आई कमजोरी के चलते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी।
क्या है पूरा मामला: बेसिक एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपए की कमी की गई और 6 रुपए की अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी को खत्म किया गया लेकिन दूसरी तरफ 8 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से रोड सेस लगा दिया गया। आइओसी की वेबसाइट के मुताबिक 1 फरवरी 2018 को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 73.05 रुपए रहे जो कि 31 जनवरी 2018 को 72.92 रुपए थे। आपको बता दें कि विभिन्न राज्यों में लगने वाले टैक्स और डायनैमिक प्राइजिंग के चलते कीमतों राज्यवार अलग अलग होती हैं।
किसानों के लिए बड़े एलान: वहीं, किसानों और युवाओं के लिए बड़े ऐलान किए गए, लेकिन कुल मिलाकर मिडिल क्लास पर बजट की मार पड़ी है। स्वास्थ्य व शिक्षा पर भी अब 4 फीसद सेस लगेगा। हालांकि रॉ काजू पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5% कर दी गई है।
आइए आपको बताते हैं कि इस बजट में कौन से चीजें है जो आपकी जेब को करेंगी ढीला और कौन सी चीजें होंगी सस्ती।
महंगी हुई चीजें –
टीवी पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15 फीसद कर दी गई है। मोबाइल भी महंगे होंगे, क्योंकि इन पर भी कस्टम ड्यूटी 15 फीसद से बढ़कर 20 फीसद कर दी गई है। लैपटॉप भी महंगा हुआ है। विदेशों से लग्जरी कार मंगवाना महंगा हो गया। फूड प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स पर 5 फीसद कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई। हीरे के गहने, जूस (फल और सब्जीर), ट्रक और बस के टायर, परफ्यूम, सिल्कौ के कपड़े, जूते, मोबाइल फोन के पार्ट्स, जेमस्टो न बी महंगे होंगे।
बजट से परेशान बीजेपी का ये बड़ा नेता छोड़ेगा पार्टी का साथ, बुलाई इमर्जेंसी मीटिंग
क्या हुआ है सस्ता-
काजू, सिल्वर फॉयल, पीओसी मशीनें, फिंगर स्कैनर, देश में तैयार हीरे, सौर बैटरी। पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटी है जिससे इनमें 2 रुपए की गिरावट आई है।
बता दें कि बीते वित्तीय वर्ष के आम बजट में सिगरेट, सिगार, पान-मसाला, जर्दा वाले गुटका, विदेशी काजू, पेपर रोल बीड़ी, चांदी के सिक्के और गहनों पर टैक्स बढ़ा दिए थे। इससे ये वस्तुएं महंगी हो गई थीं। इसके अलावा मोदी सरकार ने एलएनजी, प्रिपेएर्ड लेदर, सिल्वर फॉयल, पीओसी मशीनें, फिंगर स्कैनर, माइक्रो एटीएम, आइरिस स्कैनर, देश में तैयार हीरे, सौर बैटरी आदि को सस्ता कर दिया था।
मिडिल क्लास से जुड़ी बड़ी बातें
– शेयर खरीदने-बेचने पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स 10 फीसद रहेगा।
– शिक्षा व स्वास्थ्य पर सेस 1 फीसद बढ़ाकर 3 से 4 फीसद किया गया।
– आमदनी में से 40 हजार रुपए घटाकर लगेगा टैक्स।
– नौकरीपेशा के लिए बजट में कोई राहत नहीं।
– 40 हजार तक स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलेगा।
– इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं, मध्यम वर्ग को निराशा।