बड़े पर्दे पर क्यों कभी नहीं बनी माधुरी-अमिताभ की जोड़ी, कारण जानकर हो जायेंगे बहुत ही हैरान

बॉलीवुड के महानायक और शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्मों में काम करना हर अभिनेत्री का सपना होता है लेकिन फिर भी कई ऐसी अभिनेत्रियाँ हैं जिनका ये सपना पूरा नहीं हो पाया. सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि 90 के दशक कि मशहूर और सबके दिलों पर राज करने वाली माधुरी दीक्ष‍ित ने भी कभी अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं किया है. माधुरी का अभिताभ के साथ काम न करने के पीछे जो कारण है वो बहुत ही हैरान करने वाला है.बड़े पर्दे पर क्यों कभी नहीं बनी माधुरी-अमिताभ की जोड़ी, कारण जानकर हो जायेंगे बहुत ही हैरान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माधुरी का अभिताभ के साथ काम न करने के पीछे की वजह अनिल कपूर बताये जाते हैं. खबरों के मुताबिक अनिल नहीं चाहते थे कि माधुरी कभी अमिताभ के साथ काम करें. माधुरी दीक्षित ने 80 के दशक में फिल्म ‘अबोध’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन उन्हें पहचान 1988 में आई फिल्म ‘तेज़ाब’ से मिली थी.

90 के दशक में माधुरी सुपरस्टार बन गई थीं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब माधुरी की फ़िल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं. उस समय कोई भी बड़ा हीरो माधुरी के साथ काम करने को तैयार नहीं होता था. आपको बता दें कि ऐसे बुरे समय में अनिल कपुर ने माधुरी का साथ दिया था. माधुरी और अनिल कपूर की जोड़ी को जनता से खूब पसंद भी किया था. दोनों ने साथ में कई हिट फ़िल्में भी दी थीं और उस समय अनिल ने माधुरी को सुपरस्टार बना दिया था.

बड़े पर्दे पर क्यों कभी नहीं बनी माधुरी-अमिताभ की जोड़ी, कारण जानकर हो जायेंगे बहुत ही हैरान

दोनों ने ‘तेजाब’, ‘किशन कन्हैया’, ‘हिफाजत’, ‘परिंदा’, ‘खेल’, ‘बेटा’, ‘जीवन एक संघर्ष’, ‘घरवाली बाहरवाली’ और ‘राम लखन’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों की पर्दे पर कैमिस्‍ट्री बहुत ही बेहतरीन थी लेकिन एकदम से दोनों की कैमिस्‍ट्री पर्दे से गायब हो गई. बताया जाता हैं कि इसके पीछे की वजह थी कि अब माधुरी और अनिल का नाम साथ में जोड़ा जाने लगा गया था.

खबरों के मुताबिक, एक बार माधुरी के पास अमिताभ के साथ काम करने का ऑफर आया तो माधुरी ने पहले इसके बारें में अनिल से बात की और अनिल ने उन्‍हें ऑफर ड्रॉप करने को बोल दिया था. आपको बता दें उस समय अनिल और माधुरी का रिश्ता बहुत गहरा था तो इसी वजह से माधुरी ने अनिल की बात मान ली थी.

बड़े पर्दे पर क्यों कभी नहीं बनी माधुरी-अमिताभ की जोड़ी, कारण जानकर हो जायेंगे बहुत ही हैरान जब इस बारे में अमिताभ बच्चन को पता लगा तो उन्हें ये बात बहुत बुरी लगी और इसके बाद इन दोनों की फिल्मों में जोड़ी कभी नहीं बनी. माधुरी का अमिताभ की हिरोइन बनने का सपना तो पूरा नही हो पाया लेकिन फिल्‍म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में माधुरी ने ‘ओए मखना’ सॉन्‍ग पर अमिताभ के साथ डांस जरूर किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button