कई देशों के नाम में क्यों है ‘स्तान’? आखिर क्या है इस शब्द का मतलब? शायद ही जानते होंगे सही जवाब
धरती पर कई देश हैं. सबके अलग-अलग नाम हैं. पर नामों में कई तरह की समानता है. कई देशों के नाम मिलते-जुलते हैं. बहुत से ऐसे देश हैं, जिनके नाम के अंत में स्तान शब्द जुड़ा है. पाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, अफगानिस्तान आदि. क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर इस शब्द का अर्थ (Meaning of Stan in Country Names) क्या है और देश के नामों के आगे इन्हें क्यों लगाया जाता है? चलिए आपको बताते हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कोरा पर अक्सर लोग रोचक सवाल पूछते हैं, जिसके जवाब अन्य यूजर्स देते हैं. कुछ वक्त पहले किसी ने ऐसा ही सवाल किया. सवाल है कि कई देशों के नाम के पीछे स्तान (Why countries have Stan suffix) क्यों लिखा होता है? कई लोगों ने इसका जवाब दिया. वैसे जरूरी नहीं कि ये जवाब सही ही हों क्योंकि वो आम यूजर्स के द्वारा ही दिए जाते हैं. तो चलिए पहले आपको बताते हैं कि लोगों ने क्या उत्तर दिए, उसके बाद आपको भरोसेमंद सोर्सेज के जरिए भी इसका सही जवाब बताएंगे.
कोरा पर लोगों ने क्या दिया जवाब?
जॉन बैंक्स नाम के एक यूजर ने कहा कि जिस तरह कई देशों के अंत में लैंड शब्द जुड़ा है, उसी तरह स्तान शब्द भी जुड़ा है. इंग्लैंड, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड, थाइलैंड, पोलैंड आदि इसके उदाहरण हैं. स्टीव रैपोर्ट नाम के एक यूजर ने कहा कि स्तान शब्द पर्शियन है, जिसका अर्थ स्थान या किसी की जगह होता है. जैसे, जहां अफगान लोग रहते हों, या अफगानियों की जगह को अफगानिस्तान कहते हैं. कुछ भारतीय लोगों ने भी कमेंट में कहा कि संस्कृत शब्द ‘स्थान’ से सी ‘स्तान’ शब्द बना है.
पर्शियन शब्द है ‘स्तान’
ये तो आम लोगों के जवाब हो गए, चलिए अब आपको बताते हैं कि विश्वस्नीय सोर्सेज इसके बारे में क्या कहती हैं. सामान्य ज्ञान से जुड़ी वेबसाइट ब्रिटैनिका के अनुसार इस्तान या स्तान शब्द का अर्थ होता है किसी खास चीज से जुड़ी जगह, या जिस स्थान पर लोग हों. ये एक पर्शियन शब्द है. इस हिसाब से तजाकिस्तान का अर्थ है ताजिक्स की जमीन, अफगानिस्तान का अर्थ है अफगानियों की जमीन.