पेड़ों पर क्यों चढ़ा देते हैं लोहे की चादर, क्या होता है काम? 90 फीसदी लोगों को नहीं होगा पता!
हमारे आसपास कई ऐसी चीजें हैं जो इतनी आम होती हैं कि हमारी नजर उनके ऊपर नहीं पड़ती. ये रोजमर्रा की चीजें हमारे लिए मामूली होती हैं, पर असल में ये बहुत खास होती हैं. आज हम आपको इसी तरह की एक खास चीज के बारे में बताने जा रहे हैं. क्या आपने कभी पेड़ों के ऊपर लोहे की चादर लिप्टे देखा है? अगर आप कभी अमेरिका गए होंगे, तो आपने वहां पर ये नजारा जरूर देखा होगा. वहां के कई राज्यों में पेड़ (Why Metal is Wrapped Around Tree Trunks) के ऊपर मेटल की चादर लपेटे दिख जाती है. भारत में भी हो सकता है आपको ये नजारा दिख जाए. पर इसका कारण क्या होता है? ये सिर्फ सजावट के लिए नहीं है. हमारा दावा है कि 90 फीसदी लोगों को इसका कारण नहीं पता होगा.
टेस्ट ऑफ होम वेबसाइट के अनुसार अमेरिका के लॉस एंजेलिस से लेकर उत्तरी मेन तक में पेड़ों के ऊपर ये लोहे की चादरें लगी नजर आ जाती हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर भी लोगों ने मेटल चादर की फोटो पोस्ट कर पूछा कि इसका क्या कारण होता है? चलिए आपको बताते हैं. ये चादर पेड़ों की सजावट के लिए नहीं, बल्कि उसकी सुरक्षा के लिए लगाए जाते हैं. इन्हें अंग्रेजी में ट्री बैफल (Tree Baffles) कहते हैं.
इस वजह से पेड़ों पर लगाते हैं लोहे की चादर
दरअसल, लोहे की चिकनी चादर लगाकर लोग पेड़ों के ऊपर गिलहरियों या बिल्लियों को चढ़ने से रोकते हैं. अक्सर ये जीव पेड़ पर चढ़ जाते हैं, वहीं गिलहरियां तो पेड़ पर अपना घर भी बना लेती हैं. इसकी वजह से वो कई बार पेड़ के फल भी खा जाती हैं. लोग अक्सर अपने घरों में लगे पेड़ों में ये चादर लगा देते हैं, जिससे उनके ऊपर गिलहरी न चढ़ पाए. कई पेड़ों में मेटल कोन लगा देते हैं, जिसकी वजह से पेड़ पर कोई जीव नहीं चढ़ पाते.
फलों की खेती करने वाले किसान भी करते हैं इसका इस्तेमाल
जैसा हमने पहले भी बताया, फल की खेती करने वाले लोग भी पेड़ों पर ये लोहे लगा देते हैं, जिसकी वजह से रेंगने वाले या गिलहरी जैसे जीव उसपर न चढ़ें. इस मेटल पर चढ़ने में जीवों का पैर फिसलने लगता है और इस वजह से वो ऊपर नहीं जा पाते. टेस्ट ऑफ होम वेबसाइट के अनुसार अक्सर चौड़े तने वाले पेड़ों के लिए खुद से ऐसी चादर बनानी पड़ती है. ऑनलाइन जो चादर मिलते हैं, वो पतले तनों वाले पेड़ों के लिए होते हैं.