दवा के पत्ते पर क्यों बनी होती है खाली जगह? इसके पीछे है खास वजह …

हम अपनी ज़िंदगी में रोज़ाना बहुत सी ऐसी चीज़ें देखते हैं कि हमें पता ही नहीं चल पाता कि इसके पीछे भी कोई वजह हो सकती है. दरअसल ये हमारी लाइफ का हिस्सा बन जाते हैं और हमें ज़रूरत ही नहीं महसूस होती कि इसके पीछे का कारण भी हम जानें. आज हम आपको एक ऐसे ही दिलचस्प फैक्ट के बारे में बताएंगे, जो आपने शायद ही कभी सोचा होगा.
दवा के पत्ते तो हम सभी खरीदते हैं. इन्हें खरीदते वक्त हम एक्सपायरी डेट और दूसरी चीज़ें भी पढ़ लेते हैं लेकिन क्या कभी दवाई के पत्ते पर बीच में बनी खाली जगह देखी है? पत्ते पर खास तौर से बीच में खाली जगह बनी होती है. क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है कि इस खाली स्पेस का क्या मतलब होता है? चलिए आज आपको इसके बारे में बताते हैं.
इसलिए होती है पत्ते में खाली जगह
आपने देखा होगा कि अगर कोई महंगी दवा हम खरीदते हैं तो, तो उसमें एक टैबलेट होती है और पूरा का पूरा पत्ता ही खाली होता है. दुनिया में ऐसी कई दवाइयां हैं, जिसे बाकी देशों में सप्लाई किया जाता है. दवा को कई तरह के ट्रांस्पोर्टेशन के जरिये एक से दूसरे जगह भेजा जाता है. ऐसे में दवा एक से दूसरे जगह ले जाते हुए टूटे ना, या फिर ये खराब ना हो, इस वजह से इनके बीच में इतना स्पेस डाला जाता है. खाली जगह की वजह से पत्तों पर प्रेशर सामान्य तरीके से पड़ता है, जिससे दवा सुरक्षित रहती है.
ये भी है वजह …
दवाओं को कई बार काटकर भी बेचा जाता है. ऐसे में अगर इन पत्तों के बीच में स्पेस ना हो, तो दवाओं को काटने के दौरान उन्हें नुकसान पहुंच सकता है. इस असुविधा से बचने के लिए दवा के पत्तों के बीच काफी स्पेस छोड़ा जाता है. अब आप अगली बार दवा के पत्ते को देखें, तो ये न सोचें कि इसमें स्पेस यूं ही बना हुआ है.