संजय निरुपम को कांग्रेस ने क्‍यों निकाला? पूर्व CM ने खोला राज

मुंबई. संजय निरुपम को कांग्रेस से निकाले जाने के बाद से राजनीति गर्माई गई है. निरुपम लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. उन्‍होंने कांग्रेस पार्टी पर टिप्‍पणी करते हुए कहा कि पार्टी में पावर के 5 सेंटर हैं. उन्‍होंने दावा किया कि कांग्रेस इतिहास है, इसका कोई भविष्य नहीं है. एमवीए 3 बीमार पार्टियों का विलय है. निरुपम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेतृत्व में जबरदस्त अहंकार है. उन्‍होंने यह भी दावा किया कि जो लोग उनका राजनीतिक करियर खत्म करना चाहते हैं उनकी जमीन खुद खिसक रही है. अब कांग्रेस के दिग्‍गज नेता, विधायक और महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण ने संजय निरुपम को लेकर नया खुलासा किया है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस को वह सीट नहीं मिली, जिसपर संजय निरुपम चुनाव लड़ना चाहते थे. ऐसे में वह नाराज हो गए और लगातार बयानबाजी करने लगे. परिस्थितियां ऐसी बन गईं कि कांग्रेस को कार्रवाई करनी पड़ी.

महाराष्‍ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस विधायक पृथ्‍वीराज चव्‍हाण ने संजय निरुपम को लेकर बड़ी बात कही है. उन्‍होंने बताया कि निरुपम लगातार पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे, ऐसे में कांग्रेस को कार्रवाई करनी पड़ी. पृथ्‍वीराज चव्‍हाण ने संजय निरुपम के निष्‍कासन पर कहा, ‘पूर्व में हुए चुनावों में अपेक्षित सफलता नहीं मिलने के चलते कांग्रेस को मुंबई में ज्‍यादा सीटें नहीं मिलीं. संजय निरुपम जिस सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, वह कांग्रेस के हिस्‍से में नहीं आई. उसके बाद से वह काफी नाखुश थे और लगातार बयानबाजी कर रहे थे. जब यह सिलसिला और बढ़ा तो कांग्रेस को अनुशासनात्‍मक कार्रवाई करनी पड़ी…यही किया गया. उनको कोई विकल्‍प मिल गया है. वह लगातार पार्टी विरोधी बयानबाजी कर रहे थेओर गठबंधन के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे थे.’

संजय निरुपम के तीखे बोल
कांग्रेस से निष्‍कासन के बाद संजय निरुपम ने मुंबई में दावा किया कि कांग्रेस इतिहास है और इसका कोई भविष्य नहीं है. महाविकास अघाड़ी (एमवीए) तीन “बीमार पार्टियों” का विलय है. बता दें कि विपक्षी एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं. कांग्रेस से निकाले जाने के बाद पूर्व सांसद संजय निरुपम पार्टी पर हमलावर हैं. उन्होंने कहा कि मुझे निकाला नहीं गया, बल्कि उन्‍होंने खुद ही इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस पार्टी बस दिखावा कर रही है. उन्‍होंने आरोप लगाया कि पार्टी नेतृत्व में जबरदस्त अहंकार पैदा हो गया है.

संजय निरुपम पर कांग्रेस का एक्शन, 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित, बोले- रद्दी और ऊर्जा बचाकर रखे कांग्रेस

‘कांग्रेस में 5 पावर सेंटर’
संजय निरुपम ने कांग्रेस पार्टी की अंदरुनी बातों पर भी दावे किए हैं. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस में 5 पावर सेंटर हैं. ये हैं- गांधी परिवार के तीन सदस्य, AICC अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल. निरुपम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेतृत्व में जबरदस्त अहंकार है. संजय ने यह भी दावा किया कि जो लोग उनका राजनीतिक करियर खत्म करना चाहते हैं, उन्हें आगामी लोकसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती के दिन 4 जून के बाद अपनी जमीन खिसकती हुई महसूस होगी. मालूम हो कि अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानों की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार देर शाम निरुपम को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

Back to top button