‘ये लड़कियों के कपड़े बना कौन रहा है!’ दुकान के लेडीज सेक्शन में घुसी महिला

आजकल फैशन के नाम पर कंपनियां ऐसे-ऐसे कपड़े बना रही हैं, जिसे पहनने के बाद लोगों का मजाक बन जाता है. हालांकि, लोग भी सिर्फ ब्रैंड के पीछे भागते हैं, ये नहीं सोचते कि उनके ऊपर वो कपड़े कैसे लगेंगे. हाल ही में एक महिला दुकान के लेडीज सेक्शन में घुसी. वहां जब उसने लड़कियों के कपड़े देखे, तो उसे बहुत हैरानी हुई, क्योंकि वो इतने अजीबोगरीब डिजाइन के थे कि ड्रेस (Weird ladies dress viral video) देखकर उसका दिमाग चकरा गया. उसने लोगों से पूछा- ‘ये लड़कियों के कपड़े बना कौन रहा है!’

इंस्टाग्राम यूजर निकिता अब्रोल (Nikita Abrol) एक कंटेंट क्रिएटर हैं और उन्हें 65 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसें वो एक कपड़ों की दुकान में गईं, जहां लेडीज सेक्शन में जाकर उन्हें बहुत हैरानी हुई. कारण ये था कि इन कपड़ों के डिजाइन इतने विचित्र थे कि उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि उन कपड़ों को पहना कैसे जाए.

लड़कियों के कपड़े देख हैरान हुई महिला
सबसे पहले वो एक पैंट दिखाती हैं, जिसे निकिता मच्छरदानी बताती हैं क्योंकि वो जालीदार है और बिल्कुल ट्रांसपेरेंट हैं. उनका कहना है कि इसके नीचे आखिर पहनना क्या है, और अगर कुछ पहनना है तो फिर ऊपर इस मच्छरदानी को पहनने की क्या जरूरत है. फिर वो एक शर्ट देखती हैं, जिसे वो पैंट की ही बिरादरी का बताती हैं. फिर वो एक ड्रेस देखती हैं, जिसे देखकर उन्हें समझ ही नहीं आता कि उसे ऊपर पहनना है या नीचे? फिर वो एक ड्रेस देखती हैं, जिसे लेकर वो सवाल उठाती हैं कि आखिर उसका क्या काम है, वो क्या ढकेगा? फिर वो सबसे विचित्र कपड़े को उठाती है और पूछती है कि आखिर उसे पहनने की ही क्या जरूरत है?

Back to top button