आलू बना पूरे परिवार की मौत की वजह, पूरा सच जानकर हैरान रह जाएगे आप

दोस्तों आप सभी का हमारे चैनल आज तक ब्रेकिंग न्यूज़ में तहे दिल से स्वागत करता हूं आज हम बात करेंगे,आज हम आपको एक सच्ची घटना के बारे में बताने वाले हैं जिसको सुनकर शायद आप उस पर भरोसा नहीं करोगे लेकिन यह सच है एक 8 साल की बच्ची अनाथ हो गई उस जहरीली गैस की वजह से जो आलू से निकली थी जी हां आपने सही सुना आलू की वजह से एक 8 साल की बच्ची ने अपना पूरा परिवार खो दिया।
यह कहानी एक रूस के परिवार की जहां पर एक लड़की के पिता माता भाई और उसकी दादी की सड़े हुए आलू से निकली हुई गैस की वजह से मौत हो गई इस परिवार ने आलू को सर्दियों के लिए अपने घर के बेसमेंट में जमा करके रखे थे लेकिन वह आलू इतने सड़ गए कि उसमें से जहरीली गैस निकलने लगी और जब इनके परिवार के सदस्य एक-एक करके उस बेसमेंट में गए तो उस गैस की वजह से वह बेहोश होकर वहीं गिर गए और मर गये।

आसपास के लोगों और पुलिस का भी यही कहना है कि पूरे परिवार की मृत्यु की वजह बेसमेंट में रखें आलू जो सड़ चुके थे उन से निकली हुई गैस थीे जो बेसमेंट में जमा हो गई थी।