तोतों के साथ दिन बिताने वाला यह आदमी कौन है? जिनके घर में हर दिन आते हैं 250 तोते!
: शहर में एक पक्षी प्रेमी हैं, जिनके घर हर दिन 250 से ज्यादा तोते आते हैं. नवनीतभाई अग्रवाल, जो आयकर कार्यालय (Income Tax Office) में काम करते हैं, को पक्षियों से एक अनोखा लगाव है. आजकल जब शहरों में तोते मिलना दुर्लभ हो गए हैं, तोते हर दिन तीन शिफ्ट्स में आते-जाते हैं – सुबह, दोपहर और शाम.
नवनीतभाई की यह यात्रा छोटे से शुरू हुई
लोकल 18 से बात करते हुए नवनीतभाई ने बताया, “पहले वो एक-दो मुट्ठी मक्का डालते थे, जो अब बढ़कर रोज़ दो किलो हो गई है.” सिर्फ तोते ही नहीं, बल्कि गिलहरी भी इस मक्का का फायदा उठाती हैं. तोतों का आना हर सुबह 6:30 बजे से शुरू होता है. नवनीतभाई भी सुबह 6 बजे से छत पर मक्का सुखाने का काम शुरू कर देते हैं, जिसे करने में उन्हें लगभग एक डेढ़ घंटा लगता है.
पक्षियों का शहर में आना
नवनीतभाई के मुताबिक, आजकल खेतों में अत्यधिक कीटनाशकों के उपयोग के कारण तोते शहर की ओर रुख कर रहे हैं. उनका घर राजकोट का पहला घर है, जहां इतनी बड़ी संख्या में तोते नियमित रूप से आते हैं. उनके बालकनी में 7-8 तोते दिनभर स्थायी मेहमान की तरह रहते हैं.
बता दें कि नवनीतभाई का पक्षियों के प्रति प्यार नया नहीं है. पहले जब वो क्वार्टर में रहते थे, तो 7-8 मोर नियमित रूप से उनके पास आते थे, जिन्हें वो खाना खिलाते थे. नवनीतभाई मानते हैं कि, “पक्षी हमारे संदेश को सीधे भगवान तक पहुंचाते हैं.” आजकल, सिर्फ तोते ही नहीं, बल्कि गिलहरी भी उनके घर के सबसे नियमित मेहमान बन गए हैं. इस प्रकार, जब शहरी क्षेत्रों में पक्षियों की संख्या घट रही है, नवनीतभाई जैसे पक्षी प्रेमियों के प्रयास सराहनीय हैं, जो इन मौन प्राणियों की देखभाल कर रहे हैं.