भारत का वो इकलौता जिला कौन सा है, जो 4 राज्यों से छूता है?
भारत विविधताओं का देश है. आपको यहां पर हर शहर में कुछ ऐसी अनोखी चीजें देखने को मिलेंगी कि आप इस देश के नहीं भी होंगे तो प्यार करने लगेंगे. इसकी खासियत के बारे में लोगों को कम ही पता होता है. आज हम आपको एक ऐसी बात देश के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शायद आपको पता होगी. देश में एक ऐसा जिला है जो 4 राज्यों (Which district touch 4 states) से छूता है. ये एक मात्र ऐसा जिला है. क्या आपको इसका नाम पता है? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बता देते हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट @prominentclasses पर हाल ही में एक वीडियो (District that touch 4 states) पोस्ट किया गया है, जिसमें एक एंकर, शख्स से सवाल करता है. ये सामान्य ज्ञान से जुड़ा सवाल है, पर देश से जुड़ा होने की वजह से बेहद रोचक भी है. सवाल है कि देश का वो कौन सा एक मात्र जिला है जो 4 राज्यों से छूता है. आपको बता दें कि भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं. हर राज्य में अलग-अलग जिले हैं. स्टडी आईक्यू वेबसाइट के मुताबिक भारत के अलग-अलग राज्यों में कु 806 जिले हैं.
क्या है जिले का नाम?
आपको जानकर हैरानी होगी कि इतने सारे जिलों में सिर्फ 1 ऐसा जिला है, जो 4 राज्यों से छूता है. इस जिले का नाम है सोनभद्र. सोनभद्र उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा जिला है और इकलौता ऐसा हो 4 प्रदेशों से छूता है. इसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार राज्य शामिल हैं. वीडियो में जवाब देने वाले लड़के ने भी सही उत्तर दिया है.