विराट कोहली नहीं तो कौन? टेस्ट टीम में किंग की जगह लेने तैयार हैं ये 5 धुरंधर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की हार के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। सवालों के साथ बदलाव की मांग भी उठ रही है। ऐसे में टीम के सबसे सीनियर टेस्ट खिलाड़ी विराट कोहली को बाहर करने की खबरें भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली को इंग्लैंड दौरे से बाहर रखा जा सकता है। उनके रिटायरमेंट की खबरें भी तेजी से दौड़ रही हैं।

इसका कारण कोहली का फॉर्म है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उनका बल्ला चला नहीं। उनके बल्ले से पांच मैचों की नौ पारियों में सिर्फ 190 रन निकले जिसमें पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में लगाया गया शतक भी शामिल है। विराट कोहली बीते कुछ सालों से रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वह उस तरह से रन नहीं बना पा रहे हैं जिसके लिए वो जाने जाते थे। ऐसे में उनकी जगह पर बड़ा सवालिया निशान है। इसी के साथ सवाल ये भी है कि अगर कोहली टेस्ट टीम से बाहर जाते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा? हम आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो टेस्ट टीम में कोहली की जगह ले सकते हैं।

कोहली की जगह के दावेदार
सरफराज खान
कोहली की जगह लेने वाले खिलाड़ियों में सबसे बड़े दावेदार सरफराज खान हैं। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा टीम इंडिया में आए सरफराज खान ने टेस्ट टीम के लिए डेब्यू कर भी लिया है और अपना प्रभाव भी छोड़ा है। पिछले साल भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आई इंग्लैंड की टीम के खिलाफ सरफराज ने डेब्यू किया था। इस सीरीज में उन्होंने प्रभावित किया था। अभी तक सरफराज ने भारत के लिए खेले छह मैचों में 371 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।

श्रेयस अय्यर
कोहली की जगह लेने के दावेदारों में एक और बड़ा नाम श्रेयस अय्यर का है। हाल में अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में जमकर बनाए हैं। दलीप ट्रॉफी से लेकर रणजी ट्रॉफी तक में अय्यर का बल्ला जमकर चला है। वह भारत के लिए टेस्ट खेल भी चुके हैं और अपने पहले ही टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने शतक जमाया था। हालांकि, वह फिर टीम से बाहर कर दिए गए, लेकिन अगर कोहली के विकल्पों की बात होगी तो अय्यर का नाम काफी आगे रहेगा।

रजत पाटीदार
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सरफराज से पहले रजत पाटीदार को मौका दिया गया था। इस सीरीज में विराट नहीं थे। हालांकि, पाटीदार मिले हुए मौके का फायदा नहीं उठा सके थे। इसके बाद घरेलू क्रिकेट में पाटीदार ने दमदार खेल दिखा वापसी का दावा ठोका है और अगर कोहली के रिप्लेसमेंट की बात होगी तो पाटीदार के नाम पर भी चर्चा हो सकती है।

देवदत्त पडिक्कल
कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को पर्थ टेस्ट मैच में नंबर-3 पर मौका मिला था। उन्होंने अपनी छोटी सी पारी में ही काफी प्रभावित किया था और अच्छे भविष्य की उम्मीद जगाई थी। पडिक्कल किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने का दम रखते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे नंबर पर उन्होंने बैटिंग की थी और ये उनका पहला टेस्ट मैच था। इस मैच में उन्होंने 65 रनों की पारी खेली थी। पडिक्कल के आने से टीम के पास बाएं हाथ के बल्लेबाज का एक और विकल्प होगा।

बी साई सुदर्शन
तमिलनाडु के साई सुदर्शन एक और ऐसा नाम है जो घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बना रहा है। सुदर्शन में कितनी प्रतिभा ये सभी देख चुके हैं। आईपीएल में भी वह अपना दम दिखा चुके हैं और भारत की वनडे टीम के लिए खेलते हुए भी उनका बल्ला चला है। इंडिया-ए के साथ सुदर्शन लगातार खेल रहे हैं और जमकर रन भी बना रहे हैं। 2022-23 रणजी सीजन में उनके बल्ले से 572 रन निकले थे और तब से वह रुके नहीं है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की तकनीक भी दमदार है और इसी के चलते वह टेस्ट टीम में जगह पाने के दावेदार हैं।

Back to top button