WHO की तरफ से आया बड़ा बयान, अगर पाबंदियां हटाई गई तो देश का हो जाएगा ऐसा बुरा हाल

दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. अमेरिका, इटली और ब्रिटेन जैसे देशों में इस वायरस ने तहलका मचा दिया है. इनकी हालत बद से बदतर होती जा रही है. भारत में भी कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पाबंदियों और लॉकडाउन को लेकर दुनिया भर को चेतावनी दी है.

दरअसल,  दुनिया के तमाम देशों में कहीं आपातकाल लगा हुआ है तो कहीं पूरा देश लॉकडाउन है. भारत सहित तमाम देशों में लॉकडाउन लगा हुआ है. भारत में इस समय लॉकडाउन की चर्चा तेज है कि क्या इसे फिर से बढ़ाया जाएगा. इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को चेताया कि अगर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाई गई पाबंदियां जल्दबाजी में खत्म की गईं तो इसके घातक परिणाम हो सकते हैं.

रॉयटर्स के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडहानोम घेब्रेयासस ने जिनेवा में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हर किसी की तरह WHO भी पाबंदियां खत्म होते देखना चाहता है. लेकिन, जल्दबाजी में पाबंदियां खत्म करने से घातक परिणाम हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमें इससे सही तरीके से निपटना होगा.

भारत में बढ़ सकता है लॉकडाउन? 

भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन है. लेकिन यह खत्म होने वाला है. भारत सरकार अभी मंथन की मुद्रा में है कि लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जाए या नहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 11 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर ताजा हालात पर चर्चा की, जिसमें लॉकडाउन को लेकर भी बात हुई.

कई राज्यों ने की बढ़ाने की मांग: 

उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और ओडिशा समेत 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की जोरदार पैरवी की. हालांकि, केंद्र ने इसे लेकर अभी कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन राज्यों में लॉकडाउन बढ़ाने की होड़ लग गई.

इन राज्यों ने बढ़ा दिया लॉकडाउन: 

ओडिशा ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया. इसके बाद पंजाब, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की सरकार ने भी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की घोषणा कर दी. पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थान 10 जून तक बंद करने के आदेश भी दे दिए हैं. उत्तराखंड ने भी लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है.

मालूम हो कि पीएम मोदी ने 24 मार्च को देश में लॉकडाउन लागू करने का ऐलान किया था. हालांकि भारत के राज्यों की बात की जाए तो राजस्थान ऐसा पहला राज्य था , जिसने पीएम के ऐलान से पहले ही प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी.

इधर कोरोना के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद 8300 के पार पहुंच चुकी है. इस बीमारी से 270 से अधिक लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं. ये आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं.

दुनिया भर में तबाही: 

इस वक्त अमेरिका पर सबसे ज्यादा कोरोना का प्रकोप छाया हुआ है. अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. हालात ये हैं कि अमेरिका में लाशों को दफनाने के लिए जगह तक नहीं मिल रही है. वहां लोगों को दफनाने के लिए कब्रिस्तान कम पड़ रहे हैं.

अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्या पांच लाख के ऊपर है जबकि मरने वालों की संख्या बीस हजार के पार हो चुकी है. इसके अलावा इटली में भी मरने वालों की संख्या 19 हजार के पार जा चुकी है. ये आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button